ग्राम पंचायतों की स्थिति खस्ताहाल

जिला दुर्ग के पंचायतों की आर्थिक स्थिति बेहद खराब है, मूलभूत एवं 15वें -16वें वित्त की राशि अभी तक पंचायतों को नहीं मिल पाया है जिसके कारण सरपंचों को छोटे-छोटे काम कराने में भी बहुत समस्या हो रही है, लगभग सभी पंचायतों का एक- दो लाख का उधारी हो गया है। पेयजल एवं स्वच्छता संबंधी कार्यों के लिए फंड नहीं होने से नवनियुक्त सरपंचों को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वर्तमान में सांसद खेल महोत्सव कराने का आदेश हुआ है लेकिन फंड के अभाव में कई सरपंचगण दुविधा में हैं कि कैसे आयोजन करें। पंचायतो में नवीन निर्माण कार्य भी नहीं आ रहा है नाही कोई पूर्ण किए कार्यों का भुगतान हुआ है । परिणामस्वरूप ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे से लेकर दैनिक सुविधाओं तक भारी असर देखने को मिल रहा है। ग्रामीण लगातार शिकायतें दर्ज करा रहे हैं, लेकिन सुनवाई कहीं नहीं हो रही।

अक्टूबर 15, 2025 - 21:49
 0  26