कभी कभी हंसी मजाक में मिल जाती है ज्ञान की बात, माधुर्य मानस परिवार की अनुपम प्रस्तुति, अदभुत रामायण प्रसंग....

रायपुर। कभी कभी हंसी मजाक में ज्ञान की बात मिल जाती है, और यदि मनुष्य इन बातों को अपने जीवन में आत्मसात करे तो उसे जीने का मार्ग मिल जाता है। कुछ ऐसे ही संदेश दे रही है माधुर्य मानस परिवार पोटियाडीह की यह अनुपम प्रस्तुति, जिसमे अदभुत रामायण प्रसंग प्रस्तुत किया गया है।

सितम्बर 20, 2025 - 08:13
 0  43