समाज से ही विशेष व्यक्ति का निर्माण होता है जीवनलाल साहू , सामाजिक कार्यों में बचपन से ही रखते हैं गहरी रुचि

रिसाली , भिलाई (अश्वनी साहू) -- बी एस पी में पदस्थ ग्राम घुघवा क निवासी जीवन लाल साहू तहसील साहू संघ रिसाली के कार्यकारी अध्यक्ष है।वे पिछले 41वर्षों से समाज की सेवा में लगे हुए है। उन्होंने 1984 में गणेश उत्सव समिति 1986 में मारुति क्रिकेट क्लब 1989 में नवयुवक दल 1992 जन चेतना मंच 1995 से जन जागरण उत्थान समिति 1998 स्थानीय साहू समाज सचिव 2012 से 2015 क्षेत्री साहू मित्र मंडल रिसाली प्रचार सचिव 2015 से 2018 सह सचिव साहू मित्र सभा भिलाई नगर 2019 से 2022 कार्यालय सचिव 2022 से 2025 कार्यकारी अध्यक्ष तहसील साहू संग रिसाली यह है ।41साल का कार्यकाल समाज सेवा परम धर्म के रूप में वे मानते है।उनका कहना है की समाज से ही ब्यक्ति का निर्माण होता है* श्री जीवन लाल साहू चेन्नई में पदस्थ युवा वैज्ञानिक टिकेश साहू (सोनू )व सीआरपीएफ में पदस्थ एस आई मनीष साहू(मोनू ) के पिता जी हैं , सामाजिक कार्यो में श्री जीवन लाल के विशेष सहभागिता को देखकर अंचल के सामाजिक जनों ने भी उनके द्वारा किये जा रहे कार्यो की प्रशंसा किये हैं ।

मई 8, 2025 - 09:19
 0  108
समाज से ही  विशेष व्यक्ति का निर्माण होता है जीवनलाल साहू , सामाजिक कार्यों में बचपन से ही रखते हैं गहरी रुचि