शासकीय रविशंकर प्राथमिक शाला रायगढ़ में पालक -शिक्षक बैठक का आयोजन

आज दिनांक 16.10.2025 को शासकीय रविशंकर प्राथमिक शाला रायगढ़ में शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों इतवार सिंह, राजकुमारी नाग,परदेशी देवांगन,सलमा कुरैशी,शेख शहजादा की उपस्थिति में पालक -शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया।यह बैठक भारत माता की जयघोष के साथ प्रातः 9 बजे से प्रारंभ होकर 11.30 बजे तक चली । संस्था प्रमुख डॉ.मनीषा त्रिपाठी ने उपस्थित जनों का आत्मीय स्वागत करते हुए बच्चों की नियमित उपस्थिति (शालेय समय पर), गृहकार्य, कक्षा कार्य,प्रायोजना व दत्त कार्य, विभागीय योजनाओं व उसके क्रियान्वयन, सामुदायिक सहभागिता ,मिड डे मिल, सामाजिक न्यौता भोज,बच्चों को दिए जाने वाले व्यावहारिक ज्ञान, स्वच्छता, अनुशासन,अपार आई डी, आधार कार्ड अपडेशन,जाति प्रमाण पत्र, लगातार अनुपस्थित बच्चे,औसत से कम उपलब्धि वाले बच्चे,त्रैमासिकआकलन व परिणाम, उनके लर्निंग स्तर,परीक्षा फल में सुधार हेतु कार्य योजना का क्रियान्वयन आदि बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी दी गई।। पालकों से सुझाव लिए गए। उपस्थित सभी पालकों ने सभी बिंदुओं पर सार्थक चर्चा करते हुए अपने विचार व्यक्त किये । आज की बैठक में 51पालकों की उपस्थिति रही।इस बैठक में शालेय परिवार की सहभागिता रही। सभी को दीपावली पर्व की अग्रिम शुभकामनाएं प्रेषित कर एवं धन्यवाद ज्ञापित कर बैठक संपन्न हुई ।

अक्टूबर 16, 2025 - 14:51
 0  8
शासकीय रविशंकर प्राथमिक शाला रायगढ़ में पालक -शिक्षक बैठक का आयोजन
शासकीय रविशंकर प्राथमिक शाला रायगढ़ में पालक -शिक्षक बैठक का आयोजन