पौधारोपण कर संरक्षण करने पर, शासन स्तर पर मिले प्रोत्साहन राशि -- अश्वनी साहू

अमलेश्वर -- विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून को मनाया जाता हैं, जिसका उद्देश्य हमारे पर्यावरण चक्र को साफ स्वच्छ,व अनुकूल बनाये रखना हैं, इस दिन सभी सरकारी कार्यालयों में पौधारोपण किया जाता हैं, साथ ही बहुत से सामाजिक संस्था व पर्यावरण प्रेमी लोग भी अपने अपने स्तर में पौधा लगाते आ रहें हैं, पर जिस अनुपात में हम पौधे लगाते हैं उस अनुपात में हम उसका संरक्षण नहीं कर पाते हैं बहुत से सरकारी तंत्र तो ऐसे हैं जहां पर पौधा लगाते हैं उसमें भी बहुत से घोटाले पढ़ने को एवं सुनने को मिलता है, हम सबको पौधा लगाने के साथ ही साथ उसका बड़े होते तक संरक्षण करें तभी हमारा हरियाली का जो मिशन है आगे चलकर सक्सेस हो पाएगा । *पौधे लगाकर संरक्षण करने पर प्रोत्साहन राशि दिया जाए तो* पौधे लगाने के बाद उसका संरक्षण करना सबसे अधिक जिम्मेदारी का काम व कुछ आर्थिक रूप से खर्चे करनी वाली बात रहता हैं, जिसमें पौधे को ट्री गार्ड से संरक्षण करना रहता हैं, जिसे बहुत से संस्था व व्यक्ति इस ट्री गार्ड के खर्चे को उठा नहीं पाता हैं और वही लगाये गये पौधे को आगे चलकर घुमंतू किस्म के जानवर गाय, भेड, बकरी चर कर उस पौधे को नुकसान पहुँचा देते हैं, शासन तंत्र को पौधे लगाकर उसका संरक्षण करने पर उस व्यक्ति या संस्था को आर्थिक रूप से मानदेय या प्रोत्साहन राशि दिए जाने का योजना बनाई जानी चाहिये, जिससे पौधे लगाने वाले व्यक्ति आगे चल कर अपने द्वारा लगाये गए पौधे का बडे होते तक बेहतर ढंग से संरक्षण कर सकते हैं ,साथ ही बेरोजगार किस्म के लोगो को भी आर्थिक लाभ हो सकता हैं ,साथ ही उस एक निश्चित जगह पर अधिक मात्रा में फलदार जैसे पौधे लगाने से आर्थिक लाभ भी लिया जा सकता हैं , ज्ञात हो कि इस माँग को छत्तीसगढ़ पर्यावरण मित्र समिति के अध्यक्ष डाँ अश्वनी साहू पिछले कई वर्षो से माँग करते आ रहे हैं कि शासन स्तर पर पौधारोपण पर प्रोत्साहन राशि दिया जाए ,और इस माँग को पूर्व मुख्यमंत्री डाँ रमन सिंह व भूपेश बघेल को भी अवगत कराये थे ,पर माँग अभी तक पूरा नहीं हो पाया हैं। तो आइये 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के दिन हम आपसी भाईचारा के रूप में एक बडा समूह बनाकर आपस में मिलकर ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाकर उसका संरक्षण करने का संकल्प ले, साथ ही ऐसे व्यक्ति जो अपनी व्यस्तता के कारण पौधारोपण कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाते वो अपने पास के ही पौधारोपण करने वाली संस्था को भी अपने नाम से एक पौधा लगाने के लिये आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं ,और पौधारोपण जैसे पुण्य काम में सहभागी बन सकते हैं।

जून 4, 2025 - 14:21
 0  184
पौधारोपण कर संरक्षण करने पर, शासन स्तर पर मिले प्रोत्साहन राशि -- अश्वनी साहू