विश्व पृथ्वी दिवस पर नगर पालिका उपाध्यक्ष ओम प्रकाश साहू ने किया पौधारोपण बोले पृथ्वी को प्रदूषण मुक्त रखना हम सब की जिम्मेदारी है

अमलेशवर ( मुकेश टिकरिहा ) -- विश्व पृथ्वी दिवस पर नगर पालिका अमलेश्वर के उपाध्यक्ष ओम प्रकाश साहू ने अपने फार्म हाऊस (खेत )में फलदार पौधे बादाम पौधे का रोपण किया और उसका संरक्षण करने का संकल्प लिया ,पौधारोपण करने के बाद वे बोले की धरती माता को हरा भरा , प्रदूषण मुक्त रखना हम सब की नैतिक जिम्मेदारी बनता है ,हम लोगों को ज्यादा से ज्यादा अपने आसपास पौधे लगाना चाहिए ,साथ ही हमें प्लास्टिक व पालीथीन से बने वस्तुओ का प्रयोग कम से कम करना चाहिये , इससे हमारे पृथ्वी पर प्रदूषण बढता हैं , यदि हमें इस पृथ्वी ,धरती पर स्वस्थ व सुखी रहना चाहें तो हमे हर हाल में जल ,जमीन व जंगल का संरक्षण करना ही होगा । पौधा रोपण के समय KIT ग्रूप आफ एजुकेशन अमलेशवर डीह के मैनेंजिंग डायरेक्टर यशवंत साहू ,कुणाल साहू ,एवं छत्तीसगढ पर्यावरण मित्र समिति के अध्यक्ष डॉ अश्वनी साहू उपस्थित रहें । पौधे की व्यवस्था डाँ अश्वनी साहू ने कराया , ज्ञात हो कि पौधा रोपण के लिये डाँ अश्वनी साहू लोगों को नि:शुल्क पौधे देते रहते हैं ।अभी हाल में ही 20 अप्रेल को अमलेशवर डीह में तहसील स्तरीय साहू संघ द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह समारोह एवं कर्मा महोत्सव में सभी 24 नव दंपतियो को उपहार में पौधे भेंट करने के साथ ही आम लोगो को भी रिकॉर्ड पांच सौ पौधे का नि:शुल्क वितरण किए थे।

अप्रैल 22, 2025 - 18:40
अप्रैल 22, 2025 - 18:51
 0  123
विश्व पृथ्वी दिवस पर नगर पालिका उपाध्यक्ष ओम प्रकाश साहू ने किया पौधारोपण बोले पृथ्वी को प्रदूषण मुक्त रखना हम सब की जिम्मेदारी है