6 बार मौत को दी मात, 3 दिन मुर्दाघर में पड़ा रहा शव... फिर अचानक चलने लगीं सांसें! बोला- लोग मुझसे डरने लगे और.

मौत के बाद इंसान का वापस लौटना नामुमकिन माना जाता है, लेकिन तंजानिया में रहने वाले इस्माइल अज़ीज़ी की कहानी सबको हैरान कर देने वाली है। दावा है कि वे अब तक 6 बार मौत को मात देकर फिर जिंदा हो चुके हैं।इस्माइल की पहली मौत एक गंभीर हादसे के बाद हुई थी। उन्हें मृत घोषित कर मुर्दाघर में रख दिया गया। लेकिन दफ़नाने से पहले ही वे अचानक उठ खड़े हुए। परिवार वाले उन्हें देखकर डर गए और भाग खड़े हुए, क्योंकि उन्हें लगा कि कोई भूत सामने आ गया है। मलेरिया और सांप काटने के बाद भी वापिस लौटे दूसरी बार उन्हें मलेरिया हुआ और डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जब ताबूत में रखने की तैयारी हो रही थी, उनकी फिर से सांसें चलने लगीं। इसके बाद सांप काटने से और एक बार गहरे गड्ढे में गिरने के बाद भी उन्हें मृत मान लिया गया, लेकिन वे फिर लौट आए। तीन दिन तक मुर्दाघर में पड़ा रहा शव सबसे हैरान करने वाला मामला तब हुआ, जब अज़ीज़ी का शव तीन दिन तक मुर्दाघर में पड़ा रहा। लेकिन इसके बाद भी वे जिंदा हो गए। इस घटना ने लोगों को और भी ज्यादा चौंका दिया।लोग मानते हैं जादू या श्राप अज़ीज़ी की बार-बार मौत से वापसी ने लोगों के बीच तरह-तरह की बातें फैला दीं। कुछ लोग इसे अलौकिक शक्ति या काला जादू मानते हैं। कई लोगों ने उन पर जादू-टोना करने के आरोप भी लगाए। इसी कारण अब वे समाज और परिवार से अलग-थलग रह गए हैं। अब अकेले काट रहे जिंदगी आज अज़ीज़ी एक जर्जर घर में अकेले रहते हैं। वे छोटी-मोटी खेती और घर के काम करके गुज़ारा करते हैं। उनका कहना है, 'हर बार जब मैं मरकर लौटता था, तो शरीर में अजीब सा एहसास होता था। लोग मुझसे डरने लगे और मुझे डायन समझने लगे।'

सितम्बर 9, 2025 - 14:31
 0  62
6 बार मौत को दी मात, 3 दिन मुर्दाघर में पड़ा रहा शव... फिर अचानक चलने लगीं सांसें! बोला- लोग मुझसे डरने लगे और.