दीपावली पर्व पर सरिता जैन ने विद्यार्थियों को दिया उपहार

थानखम्हरिया :- नगर पंचायत थानखम्हरिया के नवीन शासकीय प्राथमिक शाला भाटापारा में दीपावली के पावन अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, सरिता अनमोल जैन द्वारा मानवीय पहल करते हुए विद्यालय के 92 विद्यार्थियों को नए कपड़े और मिठाइयाँ उपहार स्वरूप भेंट की गईं। बच्चों ने भी उपहार पाकर हर्षोल्लास के साथ अपनी प्रसन्नता व्यक्त की। कार्यक्रम के दौरान सरिता अनमोल जैन ने विद्यार्थियों को शिक्षा के प्रति प्रेरित करते हुए कहा कि पढ़ाई से ही उज्जवल भविष्य की राह बनती है, और हर बच्चे को ईमानदारी व लगन से पढ़ाई करनी चाहिए। इस अवसर पर शाला समिति अध्यक्ष घसिया निषाद, प्रधान पाठक लक्ष्मी ठाकुर एवं शिक्षिका सावित्री केशरवानी, भारती साहू, शिक्षक ओमप्रकाश मृचंडे भी उपस्थित रहे। सभी ने सरिता जी के इस कार्य की सराहना की और इसे समाज के लिए प्रेरणादायक बताया। विद्यालय परिवार एवं बच्चों की ओर से सरिता अनमोल जैन को इस मानवीय कार्य के लिए हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

अक्टूबर 16, 2025 - 14:48
 0  7
दीपावली पर्व पर सरिता जैन ने विद्यार्थियों को दिया उपहार