अमलेश्वर में शासकीय कार्यालयों में, आयुष्मान आरोग्य मंदिर चिकित्सालय हरियाली से हुआ परिपूर्ण ,वहाँ जाने पर हरियाली का होता हैं सुखद अहसास

अमलेश्वर -- अमलेश्वर का शासकीय आयुष्मान आरोग्य मंदिर चिकित्सालय परिसर हरियाली से परिपूर्ण हो गया हैं, चिकित्सालय परिसर में सामान्य फलदार व फूल पौधे लगाने के साथ ही यहाँ औषधि पौधे बादाम, जामुन, नीम, आम, अशोक, आँवला, अमरूद अँजवायन ,हल्दी, गिलोय ,एलोवीरा जैसे पौधे लगाये गये हैं, जिससे परिसर बहुत ही सुंदर हरा भरा, मन को शांति व सुकुन भरा माहौल परिसर में आने -जाने पर एहसास होता हैं। चिकित्सालय के प्रभारी श्रीमती जानकी साहू सामुदायिक चिकित्साअधिकारी (CHO ), गीता साहनी (ANM) ,ऊषा जैन ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक समय समय पर अपने चिकित्सालय परिसर में लगाये गये पौधे का बारीकी से देखरेख कर उसका संरक्षण करते हैं जिसके फलस्वरूप ही यहाँ सुंदर हरियाली हो पाया हैं। जन सहयोग से हुआ हैं ,परिसर हरा भरा -- चिकित्सालय परिसर आपसी जन सहयोग व सामुदायिक सहभागिता से ही हरा भरा हो पाया है सबसे पहले यहां पौधारोपण 5 वर्ष पूर्व ही छत्तीसगढ़ पर्यावरण मित्र समिति ने बादाम की पौधे लगाकर हरियाली बिखेरने का श्री गणेश ,शुभारंभ किया था जब उस समय अस्पताल परिसर में बाउंड्री वाल की व्यवस्था नहीं था , असामाजिक तत्वों के द्वारा वहाँ पर शराब खोरी कर काँच को तोड़ दिया जाता था व अन्य गंदगी फैला देता था, तब वहां ट्री गार्ड से दो बादाम की पौधे लगाए गए थे जो आज बड़े पेड़ बन चुके हैं ,उसके बाद पुन: यहां छत्तीसगढ़ पर्यावरण मित्र समिति के द्वारा ही फिर से पौधारोपण किया गया था, ठीक इसी प्रकार वहां ग्रीन आर्मी के सदस्यों के द्वारा भी बीच बीच में पौधारोपण एवं अमलेश्वर के जनप्रतिनिधियों के द्वारा भी वहां पौधा रोपण किया गया , जिसके परिणाम स्वरुप ही आज चिकित्सालय परिसर हरियाली से परिपूर्ण शांत , सुखद माहौल में परिवर्तित हो पाया हैं । छ. ग. पर्यावरण मित्र समिति निरंतर अपने आसपास हरियाली का प्रसार कर साफ व स्वच्छ पर्यावरण बनाने के लिये निरंतर प्रयास रत हैं समिति के अध्यक्ष डाँ अश्वनी साहू ने क्षेत्र के लोगों से निवेदन किया हैं कि पर्यावरण संरक्षण जैसे कार्य करने के लिये हम सबको मिलकर ही आपसी समझ व सहयोग से मिलकर ही कार्य करना होगा, व पौधारोपण कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा संख्या में जुडना होगा तभी हमारा हरियर छत्तीसगढ़ व हरियर अमलेश्वर का सपना सकार हो पायेगा। अमलेश्वर चिकित्सालय की भाँति ही अन्य शासकीय कार्यालयों जैसे स्कूल, थाना परिसर, पालिका परिसर, बिजली आफिस, बैंक परिसर के सदस्यों को भी पर्यावरण के प्रति जागरूक होकर अपने अपने कार्यालय परिसर को जनसहयोग से ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण कर, हरा भरा करना होगा तभी। हमारे आसपास साफ स्वच्छ पर्यावरण के अनूकूल माहौल बन पायेगा, हम सबको स्वस्थ व सुखी रहने के लिये अपने पर्यावरण चक्र को साफ स्वच्छ रखना ही होगा।

जून 17, 2025 - 16:44
 0  57
अमलेश्वर में शासकीय कार्यालयों में,  आयुष्मान आरोग्य मंदिर चिकित्सालय हरियाली से हुआ परिपूर्ण ,वहाँ जाने पर हरियाली का होता हैं  सुखद अहसास
अमलेश्वर में शासकीय कार्यालयों में,  आयुष्मान आरोग्य मंदिर चिकित्सालय हरियाली से हुआ परिपूर्ण ,वहाँ जाने पर हरियाली का होता हैं  सुखद अहसास