प्रेस क्लब अमलेश्वर के मिडिया प्रभारी ,TGB मिडिया में कार्यरत महेद्र निषाद वक्त मंच द्वारा सम्मानित हुए

प्रेस क्लब अमलेश्वर के महेंद निषाद दुर्ग/पाटन विधानसभा क्षेत्र (Ashwani Sahu) — पत्रकारिता केवल समाचार संप्रेषण का माध्यम नहीं, बल्कि समाज के अंतिम व्यक्ति की आवाज़ को सामने लाने की प्रतिबद्ध जिम्मेदारी है। इसी निष्ठा और जनसरोकारों के प्रति समर्पण को सम्मानित करने के उद्देश्य से आयोजित एक ऐतिहासिक समारोह में TGB MEDIA के मीडिया रिपोर्टर एवं पाटन विधानसभा क्षेत्र के मीडिया प्रभारी श्री महेन्द्र निषाद को गरिमामय मंच से सम्मानित किया गया, जिससे न केवल उनके पत्रकारिता जीवन को मान्यता मिली, बल्कि संपूर्ण ग्रामीण पत्रकारिता को एक नई ऊर्जा भी प्राप्त हुई। श्रद्धांजलि और आभार का अद्भुत संगम - कार्यक्रम के अवसर पर स्वर्गीय बंशीलाल शर्मा जी की स्मृति में आयोजित इस विशेष सम्मान समारोह में उनके जीवन मूल्यों और पत्रकारिता के प्रति उनके समर्पण को याद करते हुए, उनकी धर्मपत्नी जी ने मंच पर उपस्थित होकर समाज के उन पत्रकारों को सम्मानित किया, जो दूर-दराज़ के क्षेत्रों में पत्रकारिता की लौ जलाए हुए हैं। TGB MEDIA परिवार की ओर से हम उनके प्रति कोटिशः आभार और विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। यह न केवल एक पारिवारिक पहल थी, बल्कि पत्रकारिता मूल्यों की एक जीवंत प्रस्तुति भी थी। "सम्मान केवल व्यक्ति का नहीं, पूरे विचार का होता है" — महेन्द्र निषाद सम्मान प्राप्त करने के उपरांत मीडिया प्रभारी महेन्द्र निषाद जी ने कहा — > "यह सम्मान केवल मेरा व्यक्तिगत नहीं है, बल्कि उन सभी पत्रकारों का है, जो गांवों, जंगलों, पहाड़ों और सीमित संसाधनों में रहकर भी जनहित और सामाजिक जागरूकता के कार्य में लगे हुए हैं। यह सम्मान हमें बताता है कि हमारी आवाज़ को सुना जा रहा है, हमारी मेहनत को समझा जा रहा है और हमारे सरोकारों को स्वीकार्यता मिल रही है। ???? ग्रामीण पत्रकारिता को मिला सम्मान का नया आयाम इस आयोजन में छत्तीसगढ़ राज्य के 100 से अधिक समर्पित पत्रकारों को एक साथ मंच से सम्मानित किया गया। यह न केवल छत्तीसगढ़, बल्कि पूरे देश के लिए प्रेरणादायक क्षण था, जिसने ग्रामीण पत्रकारिता को नयी पहचान और नई प्रेरणा दी। इस अवसर ने यह सिद्ध कर दिया कि पक्के स्टूडियो, कैमरे और प्रसारण तंत्र से दूर, मिट्टी की सोंधी खुशबू में रचे-बसे पत्रकारों की भी अलग पहचान होती है। ???? TGB MEDIA की पहल — जनसरोकारों की पत्रकारिता को नई ऊर्जा TGB MEDIA परिवार ने इस आयोजन के माध्यम से यह स्पष्ट संदेश दिया है कि पत्रकारिता का असली सौंदर्य "जनहित, सत्य और संवेदनशीलता" में है। यह सम्मान उन पत्रकारों के लिए है, जो नाम और प्रसिद्धि की चाह में नहीं, बल्कि अपने कर्तव्यों की प्रतिबद्धता में लगे हुए हैं। ???? अंत में — दिल से आभार वक्ता मंच द्वारा दिए गए इस गरिमामयी सम्मान, स्नेह और सामाजिक सरोकार की भावना के लिए TGB MEDIA परिवार की ओर से हार्दिक धन्यवाद। विशेषकर स्वर्गीय बंशीलाल शर्मा जी के परिजनों, विशेष रूप से उनकी धर्मपत्नी जी को हम नमन करते हैं, जिन्होंने हमें इस लायक समझा और इतने आत्मीय मंच पर बुलाया। > *_यह सम्मान केवल पुरस्कार नहीं, बल्कि पत्रकारिता के पथ पर निरंतर चलते रहने की शक्ति, प्रेरणा और आशीर्वाद है ,महेद्र के इस उपलब्धि पर अमलेश्वर प्रेस क्लब के सभी साथियों ने महेंद्र को बधाई दिए हैं ।

जून 10, 2025 - 09:56
 0  50
प्रेस क्लब अमलेश्वर के मिडिया प्रभारी ,TGB मिडिया में कार्यरत महेद्र निषाद वक्त  मंच द्वारा सम्मानित हुए