शासकीय शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय में राज्य स्तरीय राष्ट्रीय विज्ञान संगोष्ठी

(Ashwani sahu)शासकीय शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय शंकर नगर रायपुर में दिनांक 15-10- 2025 को राज्य स्तरीय राष्ट्रीय विज्ञान संगोष्ठी 2025 -26 का आयोजन किया गया, जिसका शीर्षक "क्वांटम युग का आगाज- संभावनाएं एवं चुनौतियां "था। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हेमचंद विश्वविद्यालय दुर्ग के कुलपति, प्रोफेसर डॉक्टर संजय तिवारी, विशिष्ट अतिथि श्री जेपी रथ ,अतिरिक्त संचालक SCERT, श्री के के शुक्ला, सहायक प्राध्यापक एससीईआरटी रायपुर, डॉक्टर लक्ष्मीकांत चावरे,सेंटर फॉर बेसिक साइंस पंडित रवि शंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर,डॉक्टर आलोक लुका प्रोफेसर नागार्जुन विज्ञान महाविद्यालय रायपुर , डॉक्टर नंदकुमार चक्रधारी ,एसोसिएट प्रोफेसर पंडित रवि शंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर की गरिमामय उपस्थिति रही। उक्त कार्यक्रम का आयोजन रमन विज्ञान केंद्र एवं तारामंडल नागपुर, छत्तीसगढ़ ,विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद रायपुर के तत्व धान में तथा शासकीय शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय शंकर नगर रायपुर के प्राचार्य श्री आलोक कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया ।इस संगोष्ठी में छत्तीसगढ़ राज्य के 9 जोन के शासकीय विद्यालयों से चयनित 18 बाल वैज्ञानिक तथा उनके मार्गदर्शक शिक्षक प्रतिभागी उपस्थित रहे। यह कार्यक्रम एकदिवसीय था ,जिसका उद्घाटन प्रातः 10:00 बजे हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों व प्राचार्य श्री आलोक शर्मा के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा में दीप प्रज्वलन एवं पूजन अर्चन कर किया गया ।अतिथियो का स्वागत महाविद्यालय के प्राचार्य एवं प्राध्यापकों द्वारा किया गया। सेमिनार में संपूर्ण प्रदेश से आए बाल वैज्ञानिकों को संबोधित करते हुए एससीईआरटी के अतिरिक्त संचालक श्री रथ ने छात्रों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण के विकास और युवा वैज्ञानिक की आवश्यकता पर प्रकाश डाला ।भारत को विश्व गुरु बनाने में युवा वैज्ञानिक की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर देकर उन्होंने कार्यक्रम आयोजन के समय अवधि पर प्रसन्नता जाहिर की, कि यह आयोजन अक्टूबर माह में जब नोबेल पुरस्कार की घोषणा की जाती है ,किया गया है ।परंतु उन्होंने खेद व्यक्त करते हुए कहा, कि भारत अब तक केवल 12 नोबेल पुरस्कार ही जीत पाया है जिसमें से मात्र पांच ही विज्ञान के क्षेत्र में प्राप्त हुए हैं ।भारत सरकार द्वारा इस कमी को पूरा करने के लिए देश भर से युवा वैज्ञानिकों की खोज कर उनकी प्रतिभा की पहचान के लिए समय-समय पर इस प्रकार की प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है ।भारत में इसरो, डीआरडीओ, भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर ,तीन ऐसी विशिष्ट संस्थाएं हैं जो भारत को विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में उच्च स्तर पर ले जा रही हैं। हमारे बाल वैज्ञानिकों को इस दिशा मेंअग्रसर करने की आवश्यकता है। तत्पश्चात श्री के के शुक्ला , डॉ लक्ष्मीकांत चावरे, डॉ आलोक लुका तथा डॉ नरेंद्र कुमार चक्रधारी ने भी बाल वैज्ञानिकों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना मंच से प्रदान की। स्वागत के स्वागत व संबोधन के पश्चात बाल वैज्ञानिकों के सेमिनार का कार्यक्रम शुरू हुआ जिसमें लॉटरी सिस्टम से उनके क्रम का निर्धारण किया गया। इस कार्यक्रम में निर्णायक के रूप में डॉक्टर श्री आलोक कुमार लुका, डॉक्टर श्री नंदकुमार चक्रधारी डॉक्टर श्री लक्ष्मीकांत चावरे ने अपना अमूल्य समय दिया। प्रतिभागियों ने क्वांटम तकनीक के अनुप्रयोगों जैसे साइबर सुरक्षा, स्वास्थ्य सेवाएं ,ऊर्जा प्रणालियों एवं रक्षा संचार पर प्रभावशाली व्याख्यान दिया। क्वांटम प्रौद्योगिकी के संभावित अनुप्रयोग साइबर सुरक्षा, स्वास्थ्य ,मौसम पूर्वानुमान ,चिकित्सा सेवाओं ,रक्षा, संचार, ऊर्जा प्रणालियों जैसे बहू क्षेत्रीय विधाओं में क्वांटम मेकैनिज्म से आने वाले परिवर्तनों पर बाल वैज्ञानिकों ने अपने ज्ञान से श्रोताओं को स्तब्ध किया। निर्णायक मंडल में उपस्थित सभी विशेष अतिथियों ने उनका गहन मूल्यांकन किया। इस प्रतियोगिता में अंशिका कश्यप अंबिकापुर से ने प्रथम स्थान तथा खुशबू कांकेर से ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया इसी तारतम में अल्युमिनि संगठन कॉलेज ऑफ़ टीचर एजुकेशन रायपुर छत्तीसगढ़ द्वारा अपरान्ह 3:00 बजे अंतर महाविद्यालय क्विज प्रतियोगिता- 2025 का आयोजन किया गया जिसका संचालन आदरणीय श्री सुब्रत साहू IAS छत्तीसगढ़ शासन अतिरिक्त मुख्य सचिव के मार्गदर्शन में हुआ। आदरणीय श्री सुब्रत साहू ने इस प्रतियोगिता को छात्र-छात्राओं के लिए अत्यंत ही रोचक बनाया ।सभी ने इसका आनंद लिया ।इस प्रतियोगिता में मुख्य रूप से शासकीय शिक्षक महाविद्यालय की दो टीम, विप्र महाविद्यालय की दो टीम ,पंडित रविशंकर शुक्ला महाविद्यालय की एक टीम तथा दिशा महाविद्यालय की एक टीम ने हिस्सा लिया। इस क्विज प्रतियोगिता में विप्र महाविद्यालय की टीम ने प्रथम स्थान तथा शासकीय शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय की दोनों टीम ने क्रमशः द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। तीनों टीमों को सर्टिफिकेट तथा स्मृति चिह्न दिया गया इसी क्रम में आदरणीय श्री सुब्रत साहू IAS को प्राचार्य श्री आलोक शर्मा ने स्मृति चिन्ह भेंट किया। प्रतियोगिता में alumani सदस्य श्री भौमिक सर की aham भूमिका रही ।पुरस्कार वितरण पश्चात प्राचार्य श्री आलोक शर्मा ने आभार प्रदर्शन किया और इस प्रकार कार्यक्रम का समापन हुआ।

अक्टूबर 17, 2025 - 12:47
 0  8
शासकीय शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय में  राज्य स्तरीय राष्ट्रीय विज्ञान संगोष्ठी