गैंग्स आफ रायपुर का गीत ‘करते हैं जो नशा’ रिलीज

छत्तीसगढ़ में बढ़ते नशे के कारोबार और हो रहे अपराध को लेकर दर्शाती फिल्म गैंग्स आफ रायपुर का गाना ‘करते हैं जो नशा’ रिलीज किया गया। फिल्म के गीत आसिफ खान ने लिखे हैं। वहीं परवेज खान के शानदार म्यूजिक और राकेश शर्मा की आवाज ने इस गीत को नई ऊंचाई दी है। लोकप्रिय होते गानों के चलते फिल्म को लेकर अभी से माहौल बनने लगा है। खास बात यह है कि इसमें महाराष्ट्र मंडल के युवा सभासद अभिषेक बक्षी ने पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाई है। फिल्म नवंबर के आखिरी सप्ताह में प्रदर्श‍ित की जाएगी। फिल्‍म के संबंध में अभिषेक बताते हैं कि ‘करते हैं जो नशा’ गाना सिर्फ़ एक गीत नहीं, बल्कि समाज के आईने में झांकने का सशक्त प्रयास है। हिंदी और छत्तीसगढ़ी फ़िल्म ‘गैंग्स आफ रायपुर’ का यह सामाजिक गीत नशे की लत और उसके विनाशकारी प्रभावों को उजागर करता है। फ़िल्म की प्रस्तुति और निर्माण ट्राइबल वारियर प्रोडक्शन द्वारा किया गया है। मंडल में मराठी नाटकों के अदाकार अभिषेक ने कहा कि फिल्म के निर्देशक शिव कुमार ने इस गीत के संवेदनशील फिल्‍मांकन के साथ एक गहरा सामाजिक संदेश देने की कोशिश की है। नशा सिर्फ़ शरीर को नहीं, पूरी जिंदगी को तबाह कर देता है संदेश के साथ यह गीत युवाओं और समाज के हर वर्ग को जागरूक करने का आह्वान भी है। गाने की तरह ही फिल्‍म भी शहर और समाज की कड़वी सच्‍चाइयों को उजागर करता है।

अक्टूबर 18, 2025 - 11:40
 0  7
गैंग्स आफ रायपुर का गीत ‘करते हैं जो नशा’ रिलीज