भाजपाई जीएसटी कटौती के फायदे गिना रही है, जबकि पिछले 11 वर्षों में जीएसटी बढ़ाकर जनता को लूटा: चमन पटेल

खल्लारी विधान सभा के कांग्रेस नेता चमन पटेल को भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि भाजपाई जीएसटी कटौती के फायदे गिना रही है, जबकि पिछले 11 वर्षों में जीएसटी बढ़ाकर जनता को लूटा गया आरोप लगाया कि केंद्र की भाजपा सरकार और उसके नेताओं के द्वारा आज से जीएसटी कटौती से जनता को मिलने वाले फायदे गिना रहे हैं और खूब वाह-वाही लूट रहे हैं। आगे चमन पटेल ने कहा कि भाजपा सरकार ने 11 वर्षों तक जीएसटी बढ़ाकर जो जनता को लूटा, छोटे-छोटे व्यापारियों को कंगाल कर दिया, उनकी हाय कौन लेगा। उन्होंने सवाल उठाया कि जीएसटी के बढ़े हुए कुप्रभाव एवं वर्तमान सरकार के कार्यकाल के 11 वर्षों में बंद हुए उद्योग धंधों और जनता पर अनावश्यक रूप से थोपे गए जीएसटी के आर्थिक बोझ की जिम्मेदारी आखिर कौन लेगा।जो चीज पहले ही सस्ती हो सकती थी, उसे जानबूझकर केंद्र सरकार ने महंगा किया और फिर महंगा को सस्ता करके जनता को बेवकूफ बनाया। यह जनता को धोखा देने का और उनकी जेब पर डाका डालने का एक नायाब और अनोखा तरीका है। जनता इसको समझ चुकी है जनता इसका हिसाब जरूर मांगेगी और आने वाले चुनाव में इसका जवाब भी देगी।

सितम्बर 22, 2025 - 13:14
 0  32
भाजपाई जीएसटी कटौती के फायदे गिना रही है, जबकि पिछले 11 वर्षों में जीएसटी बढ़ाकर जनता को लूटा: चमन पटेल