जेल का वीडियो वायरल होने पर रायपुर जेल का सहायक अधीक्षक सस्पेंड

रायपुर । रायपुर जेल के सहायक अधीक्षक संदीप कुमार कश्यप को सस्पेंड किया गया है। निलंबन आदेश में लिखा गया है, जेल अधीक्षक, केन्द्रीय जेल, रायपुर द्वारा आदेश क्रमांक 108/स्थापना/अ/2025 दिनांक 19.07.2025 के माध्यम से संदीप कुमार कश्यप, सहायक जेल अधीक्षक को अपर अष्टकोण अधिकारी का कार्य सौंपा गया है। अपर अष्टकोण अधिकारी के कार्य में प्रथम दृष्टया लापरवाही तथा कर्तव्य के प्रति उदासीनता बरतने के फलस्वरूप श्री संदीप कुमार कश्यप, सहायक जेल अधीक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है । निलंबन काल में संदीप कुमार कश्यप, सहायक जेल अधीक्षक का हेडक्वार्टर मुख्यालय, जेल एवं सुधारात्मक सेवाएं, छत्तीसगढ़, नवा रायपुर अटल नगर रहेगा एवं निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार निर्वाह भत्ता देय होगा।

अक्टूबर 18, 2025 - 18:03
 0  13
जेल का वीडियो वायरल होने पर रायपुर जेल का सहायक अधीक्षक सस्पेंड