पेंशनरों के हक पर फिर से डाका : डीआर के आदेश में 8 माह एरियर हजम कर गए

प्रदेश में पेंशनरों ने डीआर आदेश की प्रतियां जलाकर विरोध जताया भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ छत्तीसगढ़ प्रदेश ने पेंशनरों और परिवार पेंशनरों के लिए शुक्रवार 17 अक्टूबर 25 को बिना एरियर 2% महंगाई राहत (डीआर) के आदेश को पेंशनरों के हक पर डाका करार दिया है। इस आदेश के जरिए एकबार फिर हर बार की तरह 8 माह का एरियर हजम कर राज्य के पेंशनरों के साथ छल किया गया है। सरकार के इस आदेश का भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ छत्तीसगढ़ प्रदेश के पूर्व निर्णय के परिपालन में राज्य सरकार द्वारा जारी बिना एरियर डीआर आदेश के विरोध करने हेतु पूरे प्रदेश में महंगाई राहत (डीआर) के सरकारी आदेश का शनिवार 18 अक्टूबर 25 नारेबाजी कर होली जलाई गई । जारी विज्ञप्ति में भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ छत्तीसगढ़ प्रदेश के प्रांताध्यक्ष वीरेन्द्र नामदेव ने बताया है कि यह आदेश एक तरफ मोदी के गारंटी के विपरीत पेंशनरों और परिवार पेंशनरों हित के साथ घोर अन्याय है। छत्तीसगढ़ सरकार पृथक छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माण के बाद अब तक 71 माह एरियर हजम कर चुके है और आगे भी इस परम्परा को कायम रखने की तैयारी में है क्योंकि केंद्र द्वारा जनवरी 25 से घोषित 3 % प्रतिशत डीआर का आदेश अभी भी जानबूझकर रोक कर रखा है। जबकि राज्य के बजट से ही रिटायर ब्यूरोक्रेट और बिजली विभाग के कर्मचारियों को जनवरी 25 से 3% प्रतिशत डीआर लाभ दिया जा चुका है फिर राज्य सेवा के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ ऐसा अन्याय क्यों किया जा रहा है यह यक्ष प्रश्न है। प्रदेश में सभी संभाग और जिला मुख्यालय में प्रदर्शन में नारेबाजी कर आदेश की प्रतियों का होली जलाने का कार्यक्रम किया गया। भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ छत्तीसगढ़ प्रदेश के आव्हान पर रायपुर मुख्यालय में बिना एरियर डी आर आदेश एवं पेंशनर को दिवाली पूर्व पेंशन नहीं देने की दोहरी नीति के विरोध में डी आर आदेश की प्रति की दिवाली में होली मेरिन ड्राइव तेलीबांधा तालाब के निकट यूनियन कार्यालय के सम्मुख जिलाध्यक्ष रायपुर आर जी बोहरे के नेतृत्व में जलाई गई । उक्त अवसर पर प्रांताध्यक्ष श्री वीरेंद्र नामदेव, कार्यकारी अध्यक्ष श्री जय प्रकाश मिश्रा, महामंत्री श्री अनिल कुमार गोल्हानी, सचिव श्री ओ डी शर्मा, उपाध्यक्ष श्री एम एम पाठक, श्री टी एल चंद्राकर, श्री नागेन्द्र सिंह श्री विन्सेंट जोसफ, वी टी सत्यम एवं संभागीय अध्यक्ष श्री प्रवीण कुमार त्रिवेदी उपस्थित रहे ।

अक्टूबर 18, 2025 - 17:00
 0  53
पेंशनरों के हक पर फिर से डाका : डीआर के आदेश में 8 माह एरियर हजम कर गए