सुनीता (राहुल साहू ) कर रहे हैं डोर टू डोर जनसंपर्क, लोगों के बीच रख रहे हैं अपनी बात

फ़रवरी 3, 2025 - 16:47
 0  82
सुनीता (राहुल साहू ) कर रहे हैं डोर टू डोर जनसंपर्क, लोगों के बीच रख रहे हैं अपनी बात

अमलेश्वर (अश्वनी साहू ). माँ  दुर्गा नगर वार्ड क्रमांक 9 से पार्षद पद के प्रत्याशी मिलनसार, मृदुभाषी  श्रीमती सुनीता राहुल साहू ने डोर टू डोर व्यापक जनसंपर्क भारतीय जनता पार्टी के  पालिका अध्यक्ष पद के उम्मीदवार दयानंद सोनकर  को  साथ लेकर कर रहे हैं, और लोगों के बीच अपनी बात रख रहे हैं, श्रीमती सुनीता राहुल साहू ने बताया कि वह अपने वार्ड में बिजली ,पानी  सफाई ,सड़क  नाली एवं बच्चों महिलाओं के लिए विशेष कर खेल का मैदान व  जीम (योगा) की व्यवस्था करना उसका प्रमुखता में रहेगा, चुनाव में जीत मिलते ही वार्ड की सभी समस्याओं का त्वरित निराकरण जरूर कराऊंगी, इसके लिये आप सब का साथ चाहिये।