बिजली बिल हाफ योजना फिर से यथावत जारी रखा जाय - डाँ अश्वनी साहू

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय व साँसद विजय बघेल को लिखे पत्र अमलेशवर (महेन्द्र निषाद ) -- छत्तीसगढ़ में बिजली बिल हाफ योजना बंद किए जाने से अगस्त महीना का बिजली बिल बहुत ज्यादा आ गया है जिससे यहां मध्यम वर्गीय व गरीब परिवारों को यह बिल बहुत ही भारी लग रहा है, यहां अधिकांश लोग छोटे-छोटे दुकान ठेला ,गुमटे और निजी क्षेत्रो में काम कर अपना जीवन यापन करते हैं जहाँ मुश्किल से 7 से 10,000 हजार रूपये के बीच महीने का पगार , मासिक वेतन होता है ऐसी स्थिति में महीना का 2 ,000 रू से लेकर 3,000 रू का बिल लोगों को भारी लग रहा है , माननीय मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी को पुन: यहाँ के लोगो की आर्थिक स्थिति को देखते हुये हाफ बिजली बिल योजना को पूर्व की भाँति यथावत जारी रखने का निवेदन किये हैं , जहाँ जीवन के लिये खाना ,पानी ,हवा की निताँत आवश्यकया हैं वही अब जीवन जिने के लिये बिजली भी बहुत आवश्यक हो गया हैं अब इसके बिना भी एक पल रह पाना भी मुश्किल सा हो गया हैं । पर्यावरण संरक्षण ,स्वास्थ्य व शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत सेवाभावी संस्था छ.ग.पर्यावरण मित्र समिति के अध्यक्ष ,समाजिक कार्यकर्ता डाँ अश्वनी साहू ने सीएमओ छत्तीसगढ व साँसद विजय बघेल जी के फेसबुक पोष्ट में भी जनहित के लिये हाफ बिजली बिल योजना को पूर्व की भाँति यथावत जारी रखने का निवेदन किये हैं , तभी जीएसटी छूट का लाभ भी सार्थक हो पायेगा ।

सितम्बर 23, 2025 - 17:24
 0  102
बिजली बिल हाफ योजना फिर से यथावत जारी रखा जाय - डाँ अश्वनी साहू