38 साल बाद आखिरी बार छुट्टी के लिए घंटी बजाता शख्स

स्कूल में छुट्टी के लिए बजने वाली घंटी याद है आपको… वहीं जिसके बजते ही तेजी से किताब-कॉपी समेट कर बैग पैक करते हुए घर की ओर भागते थे. हर किसी के बचपन के सुनहरे यादों में स्कूल की छुट्टी वाली घंटी जरूर होती है. लेकिन अनगिनत बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाने वाली स्कूल की छुट्टी की यह घंटी किसी के लिए कितनी भावुक हो सकती है, इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर गजब वायरल हो रहा है. पीछे खड़े बच्चे ताली बजाकर जता रहे खुशी यह वीडिया कब का है, कहां का है, इसकी तो जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन सोशल मीडिया पर आज यह वीडियो छाया हुआ है. वीडियो में एक शख्स स्कूल की छुट्टी की घंटी बजा रहा है. उसके पीछे खड़े कई छात्र खुशी से ताली बजा रहे हैं. लेकिन स्कूल की छुट्टी की घंटी बजा रहे शख्स के चेहरे पर गजब की भावुकता है. 38 साल बाद आखिरी बाद घंटी भावुकता हो भी क्यों ना… 38 साल तक हजारों बच्चों के चेहरे पर मुस्कान इसी शख्स की वजह से आती थी. लेकिन आज जब वो आखिरी बार स्कूल की छुट्टी की घंटी बजा रहा है तो उसके चेहरे पर गजब का शून्य भाव है. दरअसल वीडियों में घंटी बजाता नजर आ रहा शख्स 38 साल की नौकरी के बाद अपने रिटायरमेंट के दिन आखिरी बार घंटी बजा रहा है.

अक्टूबर 18, 2025 - 22:25
 0  15
38 साल बाद आखिरी बार छुट्टी के लिए घंटी बजाता शख्स