राॅयल काॅलेज आफ फाॅर्मेसी रायपुर में शिक्षक दिवस का आयोजन में हुये विविध कार्यक्रम की प्रस्तुति

रायपुर ( Ashwani Sahu ) -राॅयल काॅलेज आॅफ फाॅर्मेसी, रायपुर में शिक्षक दिवस 05 सितंबर 2025 को मनाया गया। विद्यार्थियों द्वारा सरस्वती वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ किये गये। इसके अलावा छात्रों द्वारा बाॅलीवुड गाने पर नृत्य एवं गायन प्रस्तुत किया गया। शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में छात्रों ने विभिन्न प्रकार का गेम रखे गये जैसे मूवी नेम, गीत संगीत, गुब्बारे उड़ाने का खेल, संवाद, कंचे गेम आदि जिसमें शिक्षको ने बडी उत्साह से भाग लिये ,तथा बच्चों ने मनोरंजन में भाग लेकर शिक्षक दिवस को उत्साहित कर दिया। इस आयोजन के दौरान संस्था के अध्यक्ष श्री तोषण चंद्राकर, सचिव श्री कमल चंद्राकर, प्राचार्य डाॅ. दीपक कुमार दास एवं राॅयल काॅलेज आॅफ फार्मेसी, रायपुर के शिक्षण स्टाफ सहित छात्र व छात्राएँ उपस्थित रहीं ।

सितम्बर 6, 2025 - 12:13
 0  48
राॅयल काॅलेज आफ फाॅर्मेसी रायपुर में शिक्षक दिवस का आयोजन में हुये विविध कार्यक्रम की प्रस्तुति