डेंटल कॉलेज के चिकित्सकों ने तीन दिवसीय हड़ताल का किया ऐलान

रायपुर। दंत चिकित्सकों की मांगों को लेकर गुरुवार से तीन दिवसीय हड़ताल शुरू होने जा रही है। शासकीय दंत चिकित्सा महाविद्यालय, रायपुर (छत्तीसगढ़) परिसर में पीजी स्टूडेंट्स और इंटर्न्स प्रदर्शन करेंगे। वे यह प्रदर्शन चिकित्सक स्टाइपेंड रिवीजन और बेहतर हॉस्टल सुविधाओं की मांग को लेकर करेंगे।इस संबंध में कॉलेज के प्रचार्य को ज्ञापन भी सौंपा गया है। छात्रों का कहना है कि उनकी मांगें लंबे समय से लंबित हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है, जिससे वे आंदोलन के लिए मजबूर हुए हैं।ये है मांगें- स्टाइपेंड रिवीजन को मेडिकल पोस्टग्रेजुएट स्टूडेंट्स की तरह बैकडेट से लागू किया जाना चाहिए। सरकारी मेडिकल कॉलेज के लिए सभी सरकारी नोटिस और फैसले अपने आप सरकारी डेंटल कॉलेज पर भी लागू होने चाहिए। महिला PG स्टूडेंट्स के लिए ज़्यादा हॉस्टल रूम की ज़रूरत है या अलग से PG गर्ल्स हॉस्टल दिया जाना चाहिए।

जनवरी 15, 2026 - 12:33
 0  8
डेंटल कॉलेज के चिकित्सकों ने तीन दिवसीय हड़ताल का किया ऐलान
डेंटल कॉलेज के चिकित्सकों ने तीन दिवसीय हड़ताल का किया ऐलान