पहले प्यार ,फिर प्यार में मजा, फिर गजब का प्यार में धोखा , फिर खुले एक एक कर प्यार के सारे पन्ने

रायपुर : पहले प्यार ,फिर प्यार में मजा, फिर गजब का प्यार में धोखा , फिर खुले एक एक कर प्यार के सारे पन्ने .यह कहानी जरा लंबी है DSP कल्पना वर्मा की है. छत्तीसगढ़ की एक पुलिस अधिकारी देश भर में सुर्खियों में उसका नाम है DSP कल्पना वर्मा… एक कारोबारी का कहना है कि कई कई महीने तक लगातार सुबह 10:00 बजे से आधी रात तक एक कमरे में DSP कल्पना वर्मा और वो कारोबारी एक ही कमरे में दोनों साथ गुजार देते थे. छत्तीसगढ़ रायपुर पुलिस विभाग की साख पर सवाल उठाने वाला एक चौंकाने वाला मामला सामने ला कर रख दी है. कोई भी पुलिस आला अधिकारी कुछ बोलना भी नहीं चाहते हैं. DSP कल्पना वर्मा की फोटो भी जमकर वायरल हो रही है, मैडम अपने आप को मॉडल से कम नहीं समझती हैं. दरअसल महिला DSP कल्पना वर्मा पर एक कारोबारी ने रिश्वत,ब्लैकमेलिंग और धोखाधड़ी के गंभीर आरोप लगाए हैं. पीड़ित कारोबारी दीपक टंडन का दावा है कि कल्पना वर्मा ने पहले उसे प्यार के जाल में फंसाया, फिर शादी का झांसा देकर उससे करोड़ों रुपये,महंगी गाड़ियां और कीमती गहने ऐंठ लिए. पीड़ित का कहना है कि जब उसने शिकायत वापस लेने से इनकार किया, तो उसे फर्जी मामलों में फंसाकर जेल भेजने की धमकी दी गई. अब पीड़ित कारोबारी ने थाने में मामला दर्ज कराया है. उधर DSP कल्पना वर्मा ने सारे मामले को निराधार बताया है और कहा है कि वो किसी भी तरह की जांच के लिए तैयार हैं. रायपुर में महिला DSP पर एक कारोबारी ने गंभीर आरोप लगाए हैं. कारोबारी ने सबूत के तौर पर चैट को भी पुलिस को सौंपा है. रायपुर में महिला DSP पर एक कारोबारी ने गंभीर आरोप लगाए हैं. कारोबारी ने सबूत के तौर पर चैट को भी पुलिस को सौंपा है. दो करोड़ रुपये, अंगूठी और कार देने का दावा कारोबारी दीपक टंडन के मुताबिक DSP कल्पना वर्मा से उसकी मुलाकात साल 2021 में हुई थी. धीरे-धीरे दोनों के बीच रिश्ते गहरे होते गए. दीपक का आरोप है कि इस रिश्ते के दौरान डीएसपी लगातार पैसों की मांग करती रहीं. धीरे-धीरे करके उन्होंने दो करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम डीएसपी को दी. दीपक का आरोप है कि उन्होंने डीएसपी को 12 लाख रुपये की हीरे की अंगूठी, 5 लाख रुपये की सोने की चेन और टॉप्स, और 1 लाख रुपये का ब्रेसलेट गिफ्ट किया है. इसके अलावा, डीएसपी ने उनसे एक इनोवा क्रिस्टा कार भी ली. कारोबारी का कहना है कि डीएसपी की डिमांड यहीं नहीं रुकी.DSP ने अपने भाई के नाम पर रायपुर की VIP रोड पर स्थित उसके एक होटल को भी करवा लिया. बाद में 30 लाख रुपये खर्च करके उसे अपने नाम करवा लिया. वहीं DSP कल्पना वर्मा की बात करें तो मैडम जी के तरफ से कोई बयान नहीं आया अभी तक बल्कि DSP मैडम ने तो हद ही कर दी लो अपना मोबाइल बंद कर रखी हैं. अब तो कहानी सिर्फ एकतरफा है. क्या सच क्या झूठ DSP कल्पना वर्मा और वह व्यापारी दीपक टंडन और वो जो सबका हैं याने भगवान जी ही जानते हैं.

दिसम्बर 10, 2025 - 21:10
 0  18
पहले प्यार ,फिर प्यार में मजा, फिर गजब का प्यार में धोखा , फिर खुले एक एक कर प्यार के सारे पन्ने