बालको संयंत्र में हुआ ब्लास्ट, तीन कर्मचारी झुलसे…

कोरबा। बालको संयंत्र के जीएपी में देर शाम को अचानक ब्लास्ट हो गया और आग लग गई। जिसकी जद में आने से तीन कर्मचारी झुलस गये हैं। हादसे में घायल हुए सभी श्रमिकों को बालको के विभागीय अस्पताल में दाखिल कराया गया है। हालांकि हादसे में कुल कितने लोग घायल हुए हैं इसकी अधिकृत पुष्टि नहीं हो पायी है। पुलिस का कहना है कि उन्हें मात्र एक श्रमिक के घायल होने की सूचना दी गई है।जांच के बाद ही मामला पूरी तरह से स्पष्ट होगा कि संयंत्र में हुए हादसे में कुल कितने श्रमिक झुलसे हैं। बालको संयंत्र में सोमवार की शाम लगभग 6 बजे जीएपी (ग्रीन एनोड प्लांट) में अचानक आग लग गई। जिसकी जद में आने से से तीन श्रमिक घायल होने की सूचना सामने आ रही है। हालांकि अधिकृत तौर पर मात्र एक श्रमिक घायल होने की जानकारी पुलिस ने दी है। जो मूलतः बिहार निवासी रविशंकर यादव है। हादसे के होते ही मौके पर अफरा तफरी की स्थिति निर्मित हो गई और मौके पर मौजूद कर्मचारियों की मदद से घायल रविशंकर यादव सहित अन्य कर्मचारियों को उपचार के लिए बालको के विभागीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत खतरे बाहर बतायी जा रही है। हादसे कैसे और किन परिस्थितियों में हुआ है यह स्पष्ट नहीं ही पाया गया है। जांच के बाद ही मामले से पर्दा उठ सकेगा।

दिसम्बर 9, 2025 - 11:21
 0  8
बालको संयंत्र में हुआ ब्लास्ट, तीन कर्मचारी झुलसे…