कल 8 जनवरी को ,देमार में मिलेगा हेलमेट, पर शर्त ये कि आपको सेवा भाव से एक यूनिट ब्लड दान करना पड़ेगा

देमार , पाटन (Ashwani Sahu ) -: परिक्षेत्रीय साहू संघ अरसनारा के तत्वावधान में 8 जनवरी 2026 को ग्राम देमार में आयोजित राजिम जयंती महोत्सव के अवसर पर निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। परिक्षेत्रीय अध्यक्ष किशन हिरवानी ने बतलाया कि राजिम जयंती महोत्सव में स्वास्थ्य शिविर का उद्देश्य समाज में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ रक्तदान जैसे पुनीत कार्य को प्रोत्साहित करना है। आयोजन की विशेष बात यह है कि रक्तदान करने वाले सभी दानदाताओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने हेतु हेलमेट प्रदान किया जाएगा। समारोह के प्रथम सत्र राजिम जयंती के मुख्य अतिथि सांसद विजय बघेल, प्रमुख अतिथि तेलघानी बोर्ड अध्यक्ष जितेंद्र साहू, अति विशिष्ट अतिथि पूर्व सांसद चुन्नी लाल साहू, अध्यक्षता पूर्व तहसील अध्यक्ष दिनेश साहू, विशेष अतिथि दिव्या कलीहारी होंगे। द्वितीय सत्र सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, अध्यक्षता तहसील अध्यक्ष लालेश्वर साहू, विशेष अतिथि अश्वनी साहू महासचिव जिला साहू संघ दुर्ग, विमला साहू उपाध्यक्ष तहसील साहू संघ पाटन, गायत्री साहू अध्यक्ष झीट परिक्षेत्र, रामनारायण साहू अध्यक्ष तेलीगुंडरा परिक्षेत्र,पारखत साहू अध्यक्ष जामगांव आर परिक्षेत्र, टेसराम साहू, अध्यक्ष बेल्हारी परिक्षेत्र सहित अन्य होंगे। आयोजकों ने क्षेत्रवासियों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर स्वास्थ्य परीक्षण कराने एवं रक्तदान कर मानव सेवा में योगदान देने की अपील की है। क्षेत्र में पहली बार भक्तिन माता राजिम की जयंती महोत्सव के आयोजन को लेकर सामाजिक जनों में उत्साह है। कार्यक्रम की शुरुवात सुबह 10 बजे विशाल कलश शोभायात्रा के साथ होगी। उसके पश्चात दोपहर बजे 12 बजे से विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, अतिथियों का आगमन सामाजिक संदेश एवं सम्मान समारोह के पश्चात प्रसाद वितरण उपरांत समापन होगा

जनवरी 7, 2026 - 21:10
 0  37
कल  8 जनवरी को ,देमार में मिलेगा हेलमेट, पर शर्त ये कि आपको  सेवा भाव से एक यूनिट ब्लड दान करना पड़ेगा