पत्रकार महासंघ छत्तीसगढ़ की प्रदेश कार्यकारिणी की समीक्षा बैठक, संगठन में अनुशासन सर्वोपरि: सुनील कुमार यादव

आज 11 जनवरी 2026 को रायपुर में पत्रकार महासंघ छत्तीसगढ़ की प्रदेश कार्यकारिणी की समीक्षा बैठक आहूत की गई। बैठक की अध्यक्षता संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार यादव ने की। प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार यादव ने बैठक को संबोधित करते हुए कई स्पष्ट, ठोस एवं अनुशासनात्मक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पत्रकार महासंघ छत्तीसगढ़ किसी भी परिस्थिति में पत्रकारिता की गरिमा, स्वतंत्रता और निष्पक्षता से समझौता नहीं करेगा। उन्होंने दो टूक शब्दों में स्पष्ट किया कि संगठन में अनुशासन सर्वोपरि है और यदि कोई भी पदाधिकारी या सदस्य संगठन की मर्यादा के विरुद्ध आचरण करता है, तो उस पर निश्चित रूप से संगठनात्मक कार्रवाई की जाएगी। स्वतंत्र पत्रकारिता पर विशेष ध्यान आकर्षित करते हुए सुनील कुमार यादव ने कहा कि वर्तमान समय में पत्रकारों पर विभिन्न प्रकार के दबाव बनाए जाते हैं, लेकिन पत्रकार महासंघ छत्तीसगढ़ का दायित्व है कि वह अपने प्रत्येक सदस्य को निर्भीक, स्वतंत्र और सत्यनिष्ठ पत्रकारिता के लिए मजबूती से खड़ा करे। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि संगठन व्यक्ति केंद्रित नहीं बल्कि सिद्धांत केंद्रित है और उसकी सबसे बड़ी ताकत उसकी एकजुटता है। प्रदेश अध्यक्ष ने सभी पदाधिकारियों से आह्वान किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में संगठन को जमीनी स्तर तक सशक्त करें और जनहित, सत्य एवं लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए बिना भय के कलम चलाते रहें।

जनवरी 11, 2026 - 21:59
 0  13
पत्रकार महासंघ छत्तीसगढ़ की प्रदेश कार्यकारिणी की समीक्षा बैठक, संगठन में अनुशासन सर्वोपरि: सुनील कुमार यादव
पत्रकार महासंघ छत्तीसगढ़ की प्रदेश कार्यकारिणी की समीक्षा बैठक, संगठन में अनुशासन सर्वोपरि: सुनील कुमार यादव