वक्ता मंच का "सार्थक दिवाली" अभियान जारी

रायपुर l प्रतिष्ठित सामाजिक व साहित्यिक संस्था " वक्ता मंच " द्वारा जारी सार्थक दीपावली अभियान के दूसरे चरण में आज रायपुर के सुंदर नगर स्थित प्रशामक देख रेख गृह (वृद्धाश्रम) में दीवाली मनाई गई l इस अवसर पर आश्रम में निवासरत वृद्धजनों को मिठाई, नमकीन व पटाखे प्रदान किये गये तथा उनके स्वस्थ व सुदीर्घ जीवन की कामना की गई l ????संपूर्ण आश्रम परिसर को दीप मालाओं से सुसज्जित किया गया था l वक्ता मंच के इस अभियान में राजधानी के साहित्यकार, कवि, समाज सेवी व प्रबुद्धजन बडी संख्या में शामिल हुए l इसके अगले चरण मे कल 7 नवंबर को संध्या 4 बजे संजीवनी वृद्धाश्रम कोटा के बुजुर्गों के साथ दीपावली मनाई जायेगी l आज के कार्यक्रम में राजेश पराते, शुभम साहू, अनामिका शर्मा 'शशि', शिखा त्रिपाठी, परम कुमार, धर्मेंद्र कुमार श्रवण, हेमलाल पटेल, उमा स्वामी, विजया श्री, उर्मिला देवी 'उर्मि', डॉ गोपा शर्मा, सत्येंद्र तिवारी 'सकुति,'प्रदीप वैद्य, किरण लता वैद्य, पूर्णेश डडसेना सहित अनेक प्रबुद्धजन सम्मिलित हुए l

नवंबर 7, 2024 - 16:22
 0  15
वक्ता मंच का "सार्थक दिवाली" अभियान जारी
वक्ता मंच का "सार्थक दिवाली" अभियान जारी