*योग शिक्षक टिकेश्वर पटेल को मिला वर्ल्ड हेल्थ एक्सीलेंट अवार्ड*

पाटन के पास ग्राम सावनी में रहने वाले टिकेश्वर पटेल जो योग के धनी ,योग शिक्षक शिवोम विद्यापीठ इंग्लिश मीडियम स्कूल रायपुरा। टिकेश पटेल जिसे हर योग सदस्य जानते है जिन्होंने अनेकों विश्व रिकॉर्ड बनाए,अनेकों स्वास्थ्य सेवा दिए ,साथ ही लोगों की स्वास्थ्य को ठीक कर अपनी प्रतिभा को उजागर किया ।टिकेश पटेल योग में न केवल भारतवर्ष बल्कि पूरे विश्व में अपनी जगह बना लिए ।इन्होंने बचपन से ही योग को अपने जीवन में लाके एक नहीं पहचान बनाई। योग और फिजियोथैरपी से लोगों का इलाज करके लोगों के दिलों में जगह बना रहे है । नेचरोपैथी की पढ़ाई करके प्राकृतिक चिकित्सा के माध्यम से लोगों में आत्मविश्वास जगा रहे है । वर्ल्ड एड्स दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य परीक्षण के आधार पर चिकित्सक को उनके काबिलियत के अनुसार त्रेतायुग फाउंडेशन अयोध्या ने टिकेश पटेल को हेल्थ एक्सिलेंस अवॉर्ड से सम्मानित किया।

दिसम्बर 5, 2025 - 10:14
 0  17
*योग शिक्षक टिकेश्वर पटेल को मिला वर्ल्ड हेल्थ एक्सीलेंट अवार्ड*
*योग शिक्षक टिकेश्वर पटेल को मिला वर्ल्ड हेल्थ एक्सीलेंट अवार्ड*