*ग्राम बरगा में बुनियादी महापरीक्षा की तैयारी तेज* *असाक्षरों को प्रवेश पत्र वितरण, जनजागरूकता रैली से गूंजा ग्रामीण क्षेत्र*

थानखम्हरिया:-शासकीय प्राथमिक शाला बरगा में आज दिनांक 5 दिसंबर 2025 को राष्ट्रव्यापी बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान (FLN-AT) महापरीक्षा की तैयारियों को लेकर व्यापक अभियान संचालित किया गया। आगामी 7 दिसंबर, रविवार को होने वाली परीक्षा के लिए सभी पंजीकृत असाक्षरों को प्रवेश पत्र वितरित किए गए। ग्राम प्रभारी एवं प्रधान पाठक कन्हैया लहरे ने बताया कि ग्राम बरगा में पूर्व में 44 असाक्षरों का सर्वे किया गया था, जिनमें से 15 असाक्षर परीक्षा देकर उत्तीर्ण हो चुके हैं। इस वर्ष पुनः 16 नए असाक्षरों का सर्वे किया गया है तथा पूर्व के शेष 29 असाक्षरों को मिलाकर कुल 45 परीक्षार्थी इस बार महापरीक्षा में सम्मिलित होंगे। संस्था द्वारा परीक्षा संबंधी सभी तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई हैं। प्रवेश पत्र वितरण के साथ ही जन-जागरूकता रैली, दीवार लेखन और घर–घर प्रचार अभियान चलाया गया। रैली में ग्राम प्रभारी कन्हैया लहरे, शिक्षक रामनारायण पटेल, शिक्षिका युक्ति साहू, स्वयंसेवी शिक्षिका दामिनी साहू एवं श्वेता साहू सहित सभी शिक्षकों ने असाक्षरों के घर पहुँचकर व्यक्तिगत रूप से प्रवेश पत्र सौंपे और परीक्षा में शामिल होने का आग्रह किया। इस अभियान में ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती नंदकुमारी ठाकुर, उप-सरपंच प्रतिनिधि कमलेश साहू, मंगतू यादव, बड़ी संख्या में ग्रामीणजन एवं विद्यालय के बच्चे शामिल हुए। जनप्रतिनिधियों से अपील की गई कि वे अपने-अपने क्षेत्रों के असाक्षरों को प्रेरित कर परीक्षा में सहभागिता हेतु सहयोग करें, ताकि “जन-जन साक्षर” मिशन को सफल बनाया जा सके।

दिसम्बर 5, 2025 - 17:26
 0  17
*ग्राम बरगा में बुनियादी महापरीक्षा की तैयारी तेज*  *असाक्षरों को प्रवेश पत्र वितरण, जनजागरूकता रैली से गूंजा ग्रामीण क्षेत्र*
*ग्राम बरगा में बुनियादी महापरीक्षा की तैयारी तेज*  *असाक्षरों को प्रवेश पत्र वितरण, जनजागरूकता रैली से गूंजा ग्रामीण क्षेत्र*