रहना, खाना एवं ट्रेनिंग – पूरी तरह फ्री सोलर सर्टिफिकेट एवं ट्रेनिंग – रायपुर में प्रारंभ

राष्ट्रीय उद्यमिता एवं लघु व्यवसाय विकास संस्थान (NIESBUD), कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संचालित “सोलर एंटरप्रेन्योरशिप एंड स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम (ESDP)” के अंतर्गत रायपुर में एक विशेष प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा है। बैच प्रारंभ: 05 नवम्बर 2025 से , स्थान:- रायपुर (छत्तीसगढ़) , प्रशिक्षण अवधि: 9 दिन (रेसिडेंशियल – आवासीय प्रशिक्षण) प्रमुख विशेषताएँ:- सौर ऊर्जा से जुड़ी तकनीकी एवं व्यावसायिक जानकारी पर प्रशिक्षण , - सभी प्रतिभागियों के लिए निःशुल्क आवास और भोजन व्यवस्था प्रमाणपत्र (Certificate): NIESBUD, भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त प्रशिक्षण से लाभ:इस प्रशिक्षण के उपरांत प्रतिभागी निम्न क्षेत्रों में कार्य करने हेतु पात्र होंगे — - Vendor / Supplier / Manufacturer / Service Provider - CREDA विभाग - सौर ऊर्जा से संबंधित विभिन्न कार्यों में कार्य के अवसर ,प्रशिक्षण पूर्ण करने के बाद प्रदान किया गया प्रमाणपत्र देशभर में मान्य रहेगा और प्रतिभागियों को सौर ऊर्जा क्षेत्र में स्वरोज़गार के अवसर प्राप्त होंगे। पात्रता:- आयु: 18 वर्ष से 50 वर्ष तक, शैक्षणिक योग्यता- कोई अनिवार्य नही है, कोई भी साक्षर इसमें शामिल हो सकता है। यह प्रशिक्षण सौर ऊर्जा क्षेत्र में करियर बनाने और आत्मनिर्भर बनने का सुनहरा अवसर है। संपर्क करें: धर्मेंद्र चंद्राकर मोबाइल: 9300644442

नवंबर 3, 2025 - 13:19
 0  98
रहना, खाना एवं ट्रेनिंग – पूरी तरह फ्री सोलर सर्टिफिकेट एवं ट्रेनिंग – रायपुर में प्रारंभ