भूतपूर्व सैनिक ने अपने जन्मदिन पर रोपे पौधे साथ ही पूर्व में लगाए गए पौधों का किया संरक्षण

बोरसी ,दुर्ग ( Ashwani Sahu ) - शीतला नगर बोरसी में भूतपूर्व सैनिक संतोष चंद्राकर द्वारा अपने जन्मदिन के उपलक्ष्य में वृक्षारोपण किया गया। इसके अतिरिक्त युवा शक्ति संगठन बोरसी के युवाओं ने दस वृक्ष जिसके ट्री गार्ड टूट गए थे उसे पुनः संधारित कर,कोठारी मैदान बोरसी में लगे पौधों को खाद व पानी दिया गया। इस जन्मदिन के अवसर पर खिलेंद्र कुमार साहू ने सभी युवाओं को पर्यावरण की रक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। सभी ने संकल्प लिया कि वे इन पौधों की देखभाल करेंगे और एक हरित भविष्य के निर्माण में योगदान देंगे। इस मौके पर संगठन के अध्यक्ष प्रशांत साहू ने सब की ओर से चंद्राकर जी को जन्मदिन की बधाई दी व अपने उद्बोधन में कहा "प्रकृति हमें जीवन देती है,और वृक्षारोपण उसका आभार व्यक्त करने का एक छोटा प्रयास है। मेरा मानना है कि हर खास मौके पर हमें एक पेड़ जरूर लगाना चाहिए। यह न केवल पर्यावरण के लिए जरूरी है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए भी एक अनमोल उपहार है।" कार्यक्रम के दौरान उपाध्यक्ष कन्हैया साहू ने पौधारोपण के महत्व पर चर्चा की और पर्यावरण की रक्षा के लिए जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया। इस अवसर पर चाणक्य साहू सचिव,सुशील साहू,विजेंद्र साहू,भूपेंद्र साहू,ओम साहू,मेष साहू, हैप्पी चंद्राकर उपस्थित रहे।

जून 2, 2025 - 08:19
 0  124
भूतपूर्व सैनिक  ने  अपने जन्मदिन पर रोपे  पौधे साथ ही पूर्व में लगाए गए पौधों का किया संरक्षण