Instagram का नया फीचर धमाल मचाने को तैयार: अब मिनटों में ढूंढ पाएंगे पुरानी Reels

अगर आप भी इंस्टाग्राम पर दिनभर Reels देखते रहते हैं और बाद में किसी पसंदीदा वीडियो को फिर से ढूंढने में परेशानी होती है, तो अब राहत की खबर है. इंस्टाग्राम ने अपने यूजर्स के लिए एक नया और बेहद काम का फीचर लॉन्च किया है, “Watch History”. इस फीचर की मदद से अब आप उन Reels को भी दोबारा देख पाएंगे, जिन्हें आपने पहले प्ले तो किया था लेकिन लाइक, शेयर या सेव नहीं किया था. इंस्टाग्राम के प्रमुख एडम मोसेरी ने हाल ही में इस नए फीचर की घोषणा की है. उन्होंने बताया कि “Watch History” अब धीरे-धीरे सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा रहा है. यह फीचर फिलहाल इंस्टाग्राम के लेटेस्ट ऐप वर्जन में उपलब्ध है, और आने वाले दिनों में यह दुनिया भर के यूजर्स तक पहुंच जाएगा. पहले तक अगर किसी Reel को दोबारा देखना होता था, तो यूजर्स को कई तरीके अपनाने पड़ते थे, जैसे उस रील को खुद को शेयर करना, स्क्रीनशॉट लेना या लिंक सेव करना. लेकिन अब इन झंझटों से छुटकारा मिल गया है. अब सिर्फ कुछ टैप में आप अपनी पूरी Reels वॉच हिस्ट्री देख सकते हैं. यह फीचर सिर्फ आपकी देखी गई Reels की लिस्ट नहीं दिखाता, बल्कि इसमें स्मार्ट सॉर्टिंग और फिल्टरिंग टूल्स भी जोड़े गए हैं. यूजर्स चाहें तो अपनी हिस्ट्री को डेट के अनुसार सॉर्ट कर सकते हैं – नए से पुराने या पुराने से नए. इसके अलावा, अगर आप किसी खास तारीख या समय अवधि की Reels देखना चाहते हैं, तो डेट रेंज फिल्टर से ऐसा आसानी से कर सकते हैं. इंस्टाग्राम ने बताया है कि यह फीचर ग्लोबल रोलआउट के तहत आने वाले हफ्तों में हर यूजर तक पहुंच जाएगा. यानी अगर आपके ऐप में अभी यह ऑप्शन नहीं दिख रहा है, तो अपडेट के बाद आपको यह मिल जाएगा.

अक्टूबर 27, 2025 - 21:49
 0  7
Instagram का नया फीचर धमाल मचाने को तैयार: अब मिनटों में ढूंढ पाएंगे पुरानी Reels