वक्ता मंच द्वारा खुशियों वाली दीवाली का दौर जारी, संभागायुक्त महादेव कांवरे* *वृद्धाश्रम पहुंचे

रायपुर l सामाजिक संस्था वक्ता मंच द्वारा जारी खुशियों वाली दिवाली के क्रम में कल 26 अक्टूबर की रात्रि कोटा स्थित संजीवनी वृद्ध आश्रम में दीपावली मनाई गई l कार्यक्रम में संभाग आयुक्त महादेव कांवरे ने मुख्य अतिथि की आसंदी को सुशोभित किया l उन्होंने वृद्ध माताओं और बुजुर्गों को मिठाई, दीपक, मोमबत्ती, फल सहित अनेक उपहार वितरित किए l इस दौरान संभागायुक्त ने सभी बुजुर्गों से संवाद कर उनका कुशलक्षेम पूछा l उन्होंने सबको दीपावली की शुभकामनाये दी l अपने उद्बोधन में कांवरे जी ने कहा कि पारिवारिक परिस्थितियों के कारण कई बुजुर्ग अपने परिवार से अलग वृद्धाश्रम में रहते है l ऐसे बुजुर्गों की देखभाल करना हम सबका दायित्व है ताकि वे बेहतर जीवन व्यतीत कर सके l वक्ता मंच के ऐसे आयोजनो से समाज के प्रत्येक वर्ग के मध्य खुशियां बांटने का अवसर प्राप्त होता है l उन्होंने आश्रम में निवासरत बुजुर्गों के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हुए उनके अकेलेपन को दूर करने हेतु समुचित प्रयास करने का आश्वासन दिया l इस अवसर पर बुजुर्गों ने कहा कि जब कोई उनसे मिलना आता है तो उन्हें खुशी और दुःख दोनों महसूस होते है l लेकिन वे अब खुशी को स्वीकार कर अपना जीवन जी रहे है l इस आश्रम में उनका जीवन यापन व देख भाल अच्छे से हो रहा है तथा वक्ता मंच जैसी संस्थाओं के पहुंचने से उन्हें आत्मिक खुशी मिलती है l आज कार्यक्रम का आरंभ अतिथियों द्वारा दिये एवं मोमबत्ती जलाकर आश्रम परिसर को प्रकाश से आलोकित करने से हुआ l कार्यक्रम के दौरान बुजुर्गों के साथ पटाखे फोड़े ग़ये तथा अनार,फुलझड़ी व चक्री जलाकर दिवाली का आनंद लिया गया l कार्यक्रम के अंत में वक्ता मंच द्वारा सभी बुजुर्गों को रात्रि भोज कराया गया l आज के आयोजन की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार चंद्रकला त्रिपाठी "लावी" ने की l आयोजन में वक्ता मंच के अध्यक्ष राजेश पराते, संयोजक शुभम साहू, प्रभारी विवेक बेहरा , संरक्षक ज्योति शुक्ला, वरिष्ठ पत्रकार डॉ पी. के. तिवारी, एवं मुकेश टिकरिहा, युवा समाज सेवी अमित चतवानी, अनुज अग्रवाल, आकाश अग्रवाल, प्रमोद अग्रवाल, डॉ उदयभान सिंह चौहान, किरणलता वैद्य, प्रदीप वैद्य, डॉ इंद्रदेव यदु, प्रशांत यदु, प्रभात यदु, रितेश साहू, यशवंत यदु यश, रामजीवन यदु, हरीराम यदु, परम कुमार, मो. हुसैन, वेदिका सेन सहित अनेक प्रबुद्धजन उपस्थित रहे l इन सभी उपस्थितजनों ने बुजुर्गों को दीपावली की बधाईयां दी तथा आश्रम के विकास हेतु सतत कार्य करने का वायदा किया l उल्लेखनीय है कि प्रदेश की अग्रणी सामाजिक व साहित्यिक संस्था वक्ता मंच द्वारा विगत 3 दशकों से दीपावली सहित प्रमुख त्यौहारों को जरूरतमंदों तक पहुंचकर उत्सवित किया जाताट्री ये एकहै l वक्ता मंच द्वारा आगामी 29 अक्टूबर को गंज बाल आश्रम गुरुनानक चौक के बच्चों के मध्य दीपावली मनाए जाने की घोषणा की गई है l

अक्टूबर 27, 2025 - 08:26
अक्टूबर 27, 2025 - 09:16
 0  7
वक्ता मंच द्वारा खुशियों वाली दीवाली का दौर जारी, संभागायुक्त महादेव कांवरे* *वृद्धाश्रम पहुंचे
वक्ता मंच द्वारा खुशियों वाली दीवाली का दौर जारी, संभागायुक्त महादेव कांवरे* *वृद्धाश्रम पहुंचे
वक्ता मंच द्वारा खुशियों वाली दीवाली का दौर जारी, संभागायुक्त महादेव कांवरे* *वृद्धाश्रम पहुंचे
वक्ता मंच द्वारा खुशियों वाली दीवाली का दौर जारी, संभागायुक्त महादेव कांवरे* *वृद्धाश्रम पहुंचे
वक्ता मंच द्वारा खुशियों वाली दीवाली का दौर जारी, संभागायुक्त महादेव कांवरे* *वृद्धाश्रम पहुंचे
वक्ता मंच द्वारा खुशियों वाली दीवाली का दौर जारी, संभागायुक्त महादेव कांवरे* *वृद्धाश्रम पहुंचे