छ.ग.राज्य स्तरीय सब जूनियर ओपन वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में विकास साहू का नेशनल के लिए हुआ चयन

अमलेशवर (Ashwani Sahu ) -छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय ओपन सब जूनियर वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता जो बालोद में आयोजित हुआ था जिसमे 65 किलो ग्राम भार वर्ग में सेजेस अमलेश्वर के छात्र विकास साहू ने प्रथम स्थान प्राप्त किया हैं , विकास के इस उपल्बधि पर सेजेस अमलेशवर के समस्त शाला परिवार उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये विकास को बधाई दिये हैं । अब विकास आगे नेशनल वेटलिफ्टिंग में आयोजित होने पर आगे भाग ले सकते हैं , यदि नेशनल में भाग लेते हैं तो विकास अमलेश़र परिक्षेत्र से पहले खिलाडी हो सकते हैं । विकास साहू के इस उपलब्धि पर अंचल के खेल प्रेमियों के साथ ही सामाजिक जनों में भी हर्ष है और उसे बधाई दे रहे हैं ।

सितम्बर 17, 2025 - 13:11
 0  115
छ.ग.राज्य स्तरीय  सब जूनियर ओपन वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में  विकास  साहू का नेशनल के लिए हुआ चयन