ग्राम पंचायत सोम समूह सखी/ग्राम संगठन अध्यक्ष फर्जी तरीके से पैसा निकालने की दोषी करार, सभी पदों से हटाई गई

ग्राम सभा सोम में राजकीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत समूह सखी एवं ग्राम संगठन अध्यक्ष चिन्ता देवी पत्नी राजू यादव निवासी मुरार नगर को गौरी प्रेरणा ग्राम संगठन से बिना बैठक कराए फर्जी तरीके से पैसा निकालने की शिकायत जिलाधिकारी से की गई थी जिसकी डी सी मनरेगा/उपायुक्त स्वतः रोजगार हरदोई द्वारा जांच की गई जिसमें समूह सखी/ग्राम संगठन अध्यक्ष को दोषी पाया गया तथा जांच में सहयोग न करने/अनुशासनहीनता करने एवं दबाव बनाने पर तत्काल कार्यवाही करते हुए दोनों पदों से निष्कासन हेतु खंड विकास अधिकारी संडीला को नोटिस जारी कर हटाने का आदेश दिया गया है ।

सितम्बर 17, 2025 - 13:16
 0  30