आज (के छत्तीसगढ़ के कुछ प्रमुख हेडलाइन

आज (18 सितंबर 2025) के छत्तीसगढ़ के कुछ प्रमुख हेडलाइन इस प्रकार हैं: ​राजनीति और प्रशासन ​मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने 'स्वच्छता ही सेवा 2025 पखवाड़ा' का शुभारंभ किया और हाथ में झाड़ू लेकर स्वच्छता का संदेश दिया। ​मुख्यमंत्री साय ने 'जी कॉम इंडिया' ऐप लॉन्च किया, जिससे किसानों को बिचौलियों से छुटकारा मिलेगा और वे अपनी फसल पूरे देश में बेच सकेंगे। ​महतारी वंदन योजना के आवेदन फिर से शुरू हो गए हैं, जिससे पात्र महिलाओं को 12,000 रुपये मिल सकेंगे। ​छत्तीसगढ़ में शिक्षकों को अब पांच जिलों में ऐप से हाजिरी लगानी होगी, जिसकी निगरानी AI की मदद से होगी। ​शिक्षा के अधिकार (RTE) से संबंधित एक मामले की सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने शिक्षा सचिव की अनुपस्थिति पर कड़ी नाराजगी जताई। ​कानून और व्यवस्था ​बीजापुर और गढ़चिरौली में पुलिस मुठभेड़ में चार माओवादी मारे गए, जबकि इनामी आयतु और देवा समेत 12 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया। ​नक्सलियों ने शांति वार्ता के लिए हथियार छोड़ने की इच्छा जताई है, जो सरकार की कड़ी कार्रवाई के बाद सामने आई है। ​डीएसपी याकूब मेमन पर दुष्कर्म का केस दर्ज किया गया है। ​रायपुर में एक 'न्यूड पार्टी' के आयोजन से पहले ही पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सात आरोपियों को गिरफ्तार किया। ​अन्य खबरें ​मनेंद्रगढ़, जशपुर सहित छत्तीसगढ़ में छह नए फिजियोथेरेपी महाविद्यालयों के निर्माण को मंजूरी मिली है। ​राज्य में युद्ध या सैनिक कार्रवाई में शहीद हुए सैनिकों के आश्रितों को 50 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। ​बंगाल की खाड़ी में नया सिस्टम बनने के कारण छत्तीसगढ़ के उत्तरी जिलों में भारी बारिश और आकाशीय बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया गया है। ​छत्तीसगढ़ में लगभग एक महीने से हड़ताल कर रहे NHM कर्मचारियों को स्वास्थ्य सचिव ने बर्खास्त करने के निर्देश दिए हैं। ​यह जानकारी विभिन्न समाचार पत्रों और ऑनलाइन स्रोतों से संकलित की गई है।

सितम्बर 18, 2025 - 15:08
 0  16
आज (के छत्तीसगढ़ के कुछ प्रमुख हेडलाइन