वैभव सूर्यवंशी ने यूथ ODI में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर मचाया तहलका, ऐसा करने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज बने

14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने यूथ वनडे में इतिहास रच दिया है. ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 और भारतीय अंडर 19 टीम के बीच दूसरे यूथ वनडे मैच में वैभव ने 68 गेंद पर 70 रन की पारी खेली. अपनी तूफानी पारी के दौरान वैभव ने 5 चौके और 6 छक्के लगाने में सफलता हासिल की. ऐसा कर वैभव ने यूथ वनडे मे ंएक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. 14 साल के वैभव अब यूथ वनडे में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इस मैच में वैभव ने 102.94 की स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाकर धमाका कर दिया. वैभव ने केवल 29 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था. यूथ वनडे में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज 41* – वैभव सूर्यवंशी (10 पारी) 38 – उन्मुक्त चंद (21 पारी) 35 – जवाद अबरार (22 पारी) 31 – शाहज़ेब खान (24 पारी) 30 – यशस्वी जयसवाल (27 पारी) 30 – तौहीद हृदयोय (45 पारी) ब्रिसबेन में खेले जा रहे दूसरे यूथ वनडे मैच में ऑस्ट्रेलियाई अंडर 19 टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया था. वैभव ने क्रीज पर उतरते ही तहलका मचा दिया. वैभव ने चौके और छक्के की ऐसी बरसात की कि कंगारू गेंदबाज हैरान और परेशान हो गए.

सितम्बर 24, 2025 - 13:28
 0  24
वैभव सूर्यवंशी ने यूथ ODI में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर मचाया तहलका, ऐसा करने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज बने