दशहरा में श्रद्धा और परंपरा, फूल रथ की आखिरी परिक्रमा पूरी

जगदलपुर। विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरे की परंपरा के तहत फूल रथ की अंतिम परिक्रमा हजारों श्रद्धालुओं की मौजूदगी में सम्पन्न हुई। माता दंतेश्वरी के छत्र को रथारूढ़ कर सिरासार चौक से गोलबाजार तक ले जाया गया। इस दौरान पुलिस जवानों ने हर्ष फायर कर माता को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। अब महाअष्टमी पर विशेष हवन और पूजन होगा, जिसमें पांच हजार से अधिक श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है। टेंपल कमेटी ने प्रसाद और भंडारे की व्यवस्था की है। श्रद्धालु मनोकामना ज्योत जलाकर माता का आशीर्वाद ले रहे हैं। दशहरे की आगामी रस्मों—मावली परघाव, मुरिया दरबार और कुटुम्ब जात्रा के लिए भी तैयारी शुरू हो गई है।

सितम्बर 30, 2025 - 15:00
 0  18
दशहरा में श्रद्धा और परंपरा, फूल रथ की आखिरी परिक्रमा पूरी