80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के पेंशनरों हेतु भारतीय स्टेट बैंक के खातेदार अक्टूबर से जीवन प्रमाणपत्र जमा कर सकेंगे

भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ छत्तीसगढ़ प्रदेश के प्रांताध्यक्ष वीरेन्द्र नामदेव ने बताया है कि सेंट्रल पेंशन प्रोसेसिंग सेल स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ को सूचित किया है कि भारतीय स्टेट बैंक के खातेदारों को जिनकी आयु 80 वर्ष से अधिक है वे सभी अक्टूबर माह से अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं। यह सुविधा पहली बार दी जा रही है। अन्य बैंकों में अभी यह सुविधा लागू होने की जानकारी नहीं है। भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ ने इस नई व्यवस्था का स्वागत किया है और 80 वर्ष से अधिक उम्र के पेंशनरों से आग्रह किया है कि वे अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा करने हेतु माह नवंबर का इंतजार न करें और इसी माह अक्टूबर में अपना जीवन प्रमाणपत्र मोबाइल के माध्यम से अथवा स्वयं उपस्थित होकर स्टेटबैंक शाखा के माध्यम से जमा कर सकते हैं।

अक्टूबर 6, 2025 - 15:04
 0  175
80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के पेंशनरों हेतु भारतीय स्टेट बैंक के खातेदार अक्टूबर से जीवन प्रमाणपत्र जमा कर सकेंगे