INS विक्रांत पर जवानों संग पीएम मोदी की दिवाली, मना रहे ऑपरेशन सिंदूर का जश्न

पीएम नरेंद्र मोदी ने गोवा और कारवार के तट पर INS विक्रांत पर बहादुर सशस्त्र बलों के जवानों के साथ दिवाली मनाई. इस दौरान उन्होंने कहा कि ये दिवाली उनके लिए खास है. वह कल से ही नौसैनिकों के साथ हैं. पीएम मोदी ने कहा कि समुद्र की गहरी रात और सुबह का सूर्योदय, मेरी दिवाली कई मायनों में खास बन गई है. पीएम ने कहा कि वह अपने परिवारजनों के साथ दिवाली मना रहे हैं, यह उनके लिए सौभाग्य की बात है. बता दें कि पीएम मोदी पहली बार नौसैनिको के साथ दीवाली मना रहे हैं. सैकड़ों बहादुर नौसेना कर्मियों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज का यह दिन अद्भुत है. यह क्षण यादगार है. आज मेरे एक ओर अथाह समुद्र है तो दूसरी ओर मां भारती के वीर सिपाहियों का अथाह सामर्थ है.समुद्र के जल पर सूर्य की किरणों की चमक, वीर सैनिकों द्वारा जलाए गए दिवाली के दीयों जैसी है. ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारतीय सेना के शौर्य की तारीफ करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि तीनों सेनाओं ने पकिस्तान को इतनी जल्दी घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया.पिछले 11 सालों में भारात का डिफेंस प्रोडक्शन तीन गुना बढ़ गया है. हर 40 दिन में एक युद्धपोत या पनडुब्बी नौसेना में शामिल हो रहा है. ब्रह्मोस मिसाइल आज कई देश खरीदना चाहते हैं. हम चाहते है टॉप डिफेंस एक्सपोर्टर में हमारा देश शामिल हो.

अक्टूबर 20, 2025 - 14:03
 0  6
INS विक्रांत पर जवानों संग पीएम मोदी की दिवाली, मना रहे ऑपरेशन सिंदूर का जश्न