जिले में मैंडेटरी बायोमेट्रिक एवं आधार अद्यतन कार्य में तेजी

अक्टूबर 30, 2025 - 15:28
 0  1

दुर्ग, 30 अक्टूबर 2025/कलेक्टर अभिजीत सिंह के निर्देशानुसार जिले में विद्यार्थियों के मैंडेटरी बायोमेट्रिक अपडेशन एवं आधार अपडेशन का कार्य तेजी से किया जा रहा है। इस अभियान के तहत 8 नवम्बर 2025 तक सभी चिन्हित शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में यह कार्य पूर्ण किया जाएगा।
जिला शिक्षा अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज अभियान के दूसरे दिन जिले के 34 केन्द्रों पर शिविर आयोजित किए गए, जिनमें कम्प्यूटर ऑपरेटरों द्वारा मशीनों के माध्यम से विद्यार्थियों का बायोमेट्रिक एवं आधार अद्यतन किया गया। इन शिविरों के माध्यम से आज कुल 1314 विद्यार्थियों का मैंडेटरी बायोमेट्रिक अपडेशन तथा 289 विद्यार्थियों का आधार अपडेशन किया गया। जिले में इस कार्य को प्राथमिकता से पूर्ण कराने के निर्देश कलेक्टर द्वारा दिए गए हैं ताकि सभी विद्यार्थियों का समय पर अद्यतन सुनिश्चित किया जा सके।