किसानों का हल्ला बोल 16 दिसम्बर को- किसान मोर्चा

महासमुंद ।अवैध करणी कृपा पावर प्राइवेट लिमिटेड के प्रदूषण से किसानों की फैसले नष्ट 16 दिसम्बर को किसान पहुंचेंगे ट्रैक्टर में नष्ट धान लेकर जिलाधीश कार्यालय महासमुंद,किसान शपथमय दर्जनों प्रमाणित शिकायत दर्ज किये हें, माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के अवमानना के साथ छत्तीसगढ़ महतारी पर जिलाधीश महासमुंद अनैतिक कार्यवाही पर होगा हिसाब!विधानसभा तक पहुंचेगा किसानों की मांग पूरा देश देखेगा अवैध शराब बेचने वाली कांग्रेस सरकार के बाद अवैध उद्योग विष्णु देव सरकार संचालित करा रही है जिलाधीशों के माध्यम से!शासकीय भूमि,काबिल कास्त भूमि,सिंचाई विभाग की भूमि,वन भूमि,नेशनल हाईवे की भूमि,आदिवासी भूमि कुटरचित दस्तावेज तैयार जिलाधीश महासमुंद सहित छत्तीसगढ़ के जिलाधीशों ने भ्रष्टाचार का दाम तय कर किया है! इस बात का प्रमाण छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा 3 /8 = 24 फीट में स्थापित थी!जिसको 4 घंटे में ही जिलाधीश महासमुंद अवैध करणी कृपा पावर प्राइवेट लिमिटेड के गार्ड, पुलिस एसडीओपी अजय त्रिपाठी के साथ मिलकर गिरफ्तार कर लिया! किसान मोर्चा ने ठान लिया है श्री विनय कुमार लंगेह छत्तीसगढ़ में जहां भी होंगे उनका विरोध हर छत्तीसगढ़िया करेगा! सार्वजनिक जगह पर उन्हें भ्रष्टाचारी की उपाधि से सुशोभित करेंगे! छत्तीसगढ़ महतारी उखाड़ने के लिए कौन से न्यायालय का आदेश था यह भी पूछेंगे!अवैध करणी कृपा पावर प्राइवेट लिमिटेड,अवैध नूतन आयरन एवं इस्पात पावर प्राइवेट लिमिटेड के विरुद्ध में माननीय उच्च न्यायालय ने कार्यवाही के साथ भ्रष्ट जिलाधीश महासमुंद पर अव मानना का प्रकरण दर्ज किया है! छत्तीसगढ़ महतारी छत्तीसगढ़ की अस्मिता है जो -जो अधिकारी कर्मचारी कंपनी के बिहारी अपमानित किए हैं समय रहते छत्तीसगढ़ छोड़ दें नहीं तो छत्तीसगढ़िया अपनी मां की अस्मिता का लेगा जवाब समस्त किसान दिनांक 16 दिसंबर को लोहिया चौक में दोपहर 12:00 बजे उपस्थित होने के पश्चात लोहिया चौक से जिलाधीश कार्यालय महासमुंद के लिए कूच करेंगे! जिसका नेतृत्व मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अनिल दुबे, दाऊ जी.पी.चंद्राकर,जागेश्वर प्रसाद,लालाराम वर्मा,छन्नू लाल साहू,विमल ताम्रकार, नंदकुमार साहू,बृजबिहारी साहू,अशोक कश्यप, नाथूराम सिन्हा,बलराम साहू,लीलाधर पटेल,तोषण सिन्हा,उदय चंद्राकर,डोमार ध्रुव,अवध साहू,रुपसिंग निषाद,परसराम ध्रुव, चयन कौशिक, दीनदयाल साहू, धर्मेंद्र यादव,घनश्याम पटेल, हेमसागर पटेल,दौलत ध्रुव,करण साहू,विसरु ध्रुव,रमेश साहू,इंद्रमन साहू, दयाराम ध्रुव,बैशाखु सिन्हा, भोला साहू,कुंजलाल चेलक, टिकेलाल जलक्षत्रि,गेंदलाल जांगड़े, रामनाथ ढीढी, श्रीमती राधाबाई सिन्हा, श्यामबाई ध्रुव,टूकेश्वरी ध्रुव, खेमिन साहू,मोहनबाई जलक्षत्रि,धनेश्वरी यादव, रुक्मणि यादव,बनवासा यादव,जमुना यदु,रमशीला पटेल,कुमारी ध्रुव,सरस्वती वैष्णव,ठानी बरिहा,नीरा ध्रुव आदि करेंगे!

दिसम्बर 16, 2025 - 10:57
 0  6
किसानों का हल्ला बोल 16 दिसम्बर को- किसान मोर्चा