पेंशनर दिवस पर रायपुर में भव्य कार्यक्रम आयोजित पेंशनरों के सम्मान और अधिकारों की रक्षा का संकल्प दोहराया गया

रायपुर . पेंशनर दिवस के अवसर पर भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ, छत्तीसगढ़ प्रदेश जिला रायपुर द्वारा एक गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवानिवृत आई ए एस श्री अनुराग पांडे ने अपने उद्बोधन में कहा कि राष्ट्रवादी विचारधारा के साथ पेंशनरों के हित में निरंतर कार्य करने का यह प्रयास अत्यंत सराहनीय है। उन्होंने कहा कि पेंशनर दिवस उन सभी कर्मयोगियों को सम्मानित करने का अवसर है, जिन्होंने अपने जीवन के महत्वपूर्ण वर्ष देश, समाज और संगठन की सेवा में समर्पित किए हैं। कार्यक्रम की शुरुआत ऐतिहासिक डी.एस. नकारा प्रकरण के माध्यम से बेहतर पेंशन का मार्ग प्रशस्त करने वाले स्व. डी.एस. नकारा के चित्र पर माल्यार्पण एवं श्रद्धा सुमन अर्पित कर की गई। वक्ताओं ने उनके योगदान को सामाजिक न्याय की दिशा में मील का पत्थर बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ, छत्तीसगढ़ प्रदेश के प्रांताध्यक्ष श्री वीरेन्द्र नामदेव ने की। अपने अध्यक्षीय संबोधन में उन्होंने पेंशनरों से संगठित एवं एकजुट रहने का आह्वान करते हुए कहा कि एकता के बल पर ही पेंशनरों की लंबित मांगों का स्थायी समाधान संभव है। उन्होंने यह भी कहा कि पेंशन कोई अनुग्रह नहीं, बल्कि सेवा के बदले अर्जित अधिकार है। इस अवसर पर कार्यकारी प्रांताध्यक्ष श्री जे.पी. मिश्रा, संभागीय अध्यक्ष श्री प्रवीण कुमार त्रिवेदी तथा जिला प्रचार मंत्री श्री आर.के. टंडन ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए पेंशन व्यवस्था में सुधार, समय पर पेंशन भुगतान तथा सामाजिक सुरक्षा को और मजबूत करने की आवश्यकता पर जोर दिया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पेंशनरों की उपस्थिति रही। सभी ने पेंशनर दिवस को स्वाभिमान, सम्मान और अधिकारों की रक्षा के संकल्प के रूप में मनाने का संदेश दिया। अंत में प्रदेश महामंत्री श्री अनिल गोल्हानी ने आभार प्रदर्शन किया तथा कार्यक्रम का सफल संचालन जिला रायपुर के अध्यक्ष श्री आर.जी. बोहरे ने किया।

दिसम्बर 17, 2025 - 21:39
 0  90
पेंशनर दिवस पर रायपुर में भव्य कार्यक्रम आयोजित पेंशनरों के सम्मान और अधिकारों की रक्षा का संकल्प दोहराया गया
पेंशनर दिवस पर रायपुर में भव्य कार्यक्रम आयोजित पेंशनरों के सम्मान और अधिकारों की रक्षा का संकल्प दोहराया गया