जान की परवाह नहीं?शिमला में चलती टॉय ट्रेन से आखिर क्यों कूद रहे पर्यटक

शिमला: हिमाचल प्रदेश के शिमला से सुरक्षा के साथ खिलवाड़ का बड़ा मामला सामने आया है. मामला कालका से शिमला तक पहाड़ों से गुज़रते हुए एक शानदार और ऐतिहासिक सफर कराने वाली टॉय ट्रेन से जुड़ा है. बताया जा रहा है कि शिमला घूमने पहुंचे कुछ पर्यटक इस टॉय ट्रेन में बिना टिकट यात्रा कर रहे थे. अगर ये लोग स्टेशन पर उतरते तो फंस जाते. बिना टिकट यात्रा कर रहे ये पर्यटक अगर रेलवे स्टेशन पर उतरते तो उनको टिकट दिखाना पड़ता, जो कि उनके पास था ही नहीं. इससे तो वह फंस जाते और उनको जुर्माना भी देना पड़ता, बदनामी होती वो अलग. बताया जा रहा है कि फंसने के डर से बिना टिकट यात्रा कर रहे कुछ पर्यटक शिमला स्टेशन से पहले तारादेवी रेलवे स्टेशन के पास चलती ट्रेन से कूद गए. पर्यटकों का ट्रेन से छलांग मारने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लड़के चलती ट्रेन से कूदते दिखाई दे रहे हैं. इनमें से एक शख्स को पटरी पर गिर भी जाता है, जब कि सामने से दूसरी ट्रेन आ रही थी. इसे न सिर्फ सुरक्षा के साथ खिलवाड़ माना जा रहा है बल्कि प्रशासन पर भी सवाल खड़े कर रहा है. चलती ट्रेन से कूदना जानलेवा भी हो सकता है, क्यों कि ट्रेन भले ही धीमे चलती महसूस हो रही हो लेकिन रफ्तार तेज ही होती है. कई बार चलती ट्रेन में चढ़ते उतरते समय बड़े हादसे हो जाते हैं. लेकिन शिमला की फेमस टॉय ट्रेन में सफर कर रहे इन पर्यटकों को जरा भी खौफ नहीं है. उनको जान कीकीमत टिकट से कम लग रही है, तभी तो ये लोग चलती ट्रेन से कूद पड़े.

दिसम्बर 20, 2025 - 19:24
 0  14
जान की परवाह नहीं?शिमला में चलती टॉय ट्रेन से आखिर क्यों कूद रहे पर्यटक