प्रदेश अध्यक्ष एवं संस्थापक अमिताभ दुबे के नेतृत्व में ग्रीन आर्मी का ऐतिहासिक अभियान , महाराजबंध तालाब सफाई के 10 दिन पूरे, प्रतिदिन निकल रहा 2 ट्रक कचरा

रायपुर। कभी उपेक्षा और गंदगी से जूझ रहा ऐतिहासिक महाराजबंध तालाब आज ग्रीन आर्मी छत्तीसगढ़ के अथक प्रयासों से नई पहचान की ओर बढ़ रहा है। प्रदेश अध्यक्ष एवं संस्थापक अमिताभ दुबे के नेतृत्व में चल रहा तालाब सफाई अभियान आज लगातार 10 दिन पूर्ण कर चुका है, जिसमें प्रतिदिन औसतन 2 ट्रक कचरा, प्लास्टिक, पॉलीथिन और गाद बाहर निकाली जा रही है। यह सिर्फ सफाई नहीं, बल्कि शहर की जलधरोहर को बचाने का एक सशक्त जनआंदोलन बन चुका है। इस महाअभियान में दुर्गा महाविद्यालय एवं गुरुकुल महिला महाविद्यालय के छात्र-छात्राएँ ग्रीन आर्मी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर श्रमदान कर रहे हैं। छात्रों द्वारा दी जा रही कार सेवा और सक्रिय सहभागिता यह स्पष्ट संदेश देती है कि रायपुर का युवा वर्ग पर्यावरण संरक्षण को लेकर पूरी तरह जागरूक और प्रतिबद्ध है। नगर निगम द्वारा भी समय-समय पर पोकलेन मशीन उपलब्ध कराई गई है तथा विगत चार दिनों से तीन मजदूरों को भेजकर सफाई कार्य में सहयोग किया जा रहा है, जिससे अभियान को आवश्यक समर्थन मिल रहा है। प्रदेश अध्यक्ष एवं संस्थापक अमिताभ दुबे ने कहा — “महाराजबंध तालाब की सफाई केवल एक स्थल तक सीमित नहीं है, यह उस सोच की शुरुआत है जिसमें समाज खुद आगे आकर अपनी धरोहरों को बचाने का जिम्मा लेता है। 10 दिनों की यह निरंतर मेहनत साबित करती है कि जब नीयत साफ हो तो बदलाव तय होता है। ग्रीन आर्मी का लक्ष्य महाराजबंध के बाद रायपुर के सभी तालाबों को चरणबद्ध तरीके से स्वच्छ, सुरक्षित और जीवंत बनाना है। यह लड़ाई अकेले ग्रीन आर्मी की नहीं, पूरे शहर की है।” जनजागरूकता अभियान को भी मिल रही गति ग्रीन आर्मी द्वारा 11 तारीख से लगातार सफाई के साथ-साथ जागरूकता का कार्य भी किया जा रहा है। इसी कड़ी में कल पूरे दिन जनजागरूकता अभियान चलाया जाएगा, जिसमें स्थानीय रहवासियों एवं राहगीरों को पाम्फलेट वितरण कर तालाब संरक्षण, स्वच्छता और पर्यावरण सुरक्षा का संदेश दिया जाएगा, ताकि समाज का हर वर्ग इस मुहिम से जुड़े। ग्रीन आर्मी ने शहर के नागरिकों, युवाओं, महिलाओं और सामाजिक संगठनों से आह्वान किया है कि वे इस आंदोलन का हिस्सा बनें, श्रमदान करें और आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ जल स्रोतों को सुरक्षित रखने में अपनी भूमिका निभाएँ।

दिसम्बर 20, 2025 - 18:20
 0  20
प्रदेश अध्यक्ष एवं संस्थापक अमिताभ दुबे के नेतृत्व में ग्रीन आर्मी का ऐतिहासिक अभियान ,  महाराजबंध तालाब सफाई के 10 दिन पूरे, प्रतिदिन निकल रहा 2 ट्रक कचरा