गुरुकुल महिला महाविद्यालय, कालीबाड़ी, रायपुर में “एआई एंड इट्स यूज़ इन कॉमर्स” विषय पर सेमिनार आयोजित

रायपुर। गुरुकुल महिला महाविद्यालय, कालीबाड़ी, रायपुर के वाणिज्य परिषद एवं द इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ़ इंडिया (ICAI) के संयुक्त तत्वावधान में “एआई एंड इट्स यूज़ इन कॉमर्स” विषय पर एक ज्ञानवर्धक सेमिनार का सफल आयोजन किया गया। सेमिनार का उद्देश्य वाणिज्य एवं लेखांकन के क्षेत्र में आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस की बढ़ती भूमिका, उसके व्यावहारिक उपयोग तथा भविष्य की संभावनाओं से छात्राओं को अवगत कराना था। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में CA रुचि तलरेजा उपस्थित रहीं। उन्होंने अपने उद्बोधन में बताया कि किस प्रकार एआई आज अकाउंटिंग, ऑडिट, टैक्सेशन, डेटा एनालिटिक्स, फाइनेंशियल रिपोर्टिंग और निर्णय-निर्माण प्रक्रियाओं को अधिक सटीक, तेज़ और पारदर्शी बना रहा है। उन्होंने छात्राओं को तकनीकी कौशल के साथ-साथ नैतिक मूल्यों और सतत सीखने की आवश्यकता पर भी बल दिया। कार्यक्रम की विशेष अतिथि डॉ. संध्या गुप्ता, प्राचार्य, गुरुकुल महिला महाविद्यालय ने अपने प्रेरक संबोधन में कहा कि बदलते डिजिटल युग में एआई की समझ वाणिज्य की छात्राओं के लिए अत्यंत आवश्यक है। ऐसे शैक्षणिक आयोजन छात्राओं को उद्योग-उन्मुख बनाने के साथ उनके करियर को नई दिशा प्रदान करते हैं। सेमिनार में CA ऋषिकेश यादव (CICASA अध्यक्ष), आर्यन जायसवाल (वाइस चेयरमैन) एवं CA संस्कार अग्रवाल (ट्रेज़रर) की गरिमामयी उपस्थिति रही। अतिथियों ने CICASA की गतिविधियों, प्रोफेशनल अवसरों तथा चार्टर्ड अकाउंटेंसी क्षेत्र में एआई की उपयोगिता पर प्रकाश डाला और छात्राओं को प्रोफेशनल करियर हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन पारुल अग्रवाल द्वारा प्रभावी ढंग से किया गया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन डॉ. राजेश अग्रवाल, विभागाध्यक्ष, वाणिज्य विभाग ने प्रस्तुत किया। उन्होंने सभी अतिथियों, आयोजकों, प्राध्यापकों एवं छात्राओं के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। सेमिनार में महाविद्यालय के प्राध्यापकगण डॉ कविता सिलवाल, मान्य शर्मा, राहुल गोप, सरिता वर्मा एवं बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं। प्रश्नोत्तर सत्र के माध्यम से छात्राओं ने अपनी जिज्ञासाओं का समाधान प्राप्त किया। संपूर्ण कार्यक्रम ज्ञानवर्धक, प्रेरणादायी रहा।

दिसम्बर 22, 2025 - 14:08
 0  17
गुरुकुल महिला महाविद्यालय, कालीबाड़ी, रायपुर में “एआई एंड इट्स यूज़ इन कॉमर्स” विषय पर सेमिनार आयोजित
गुरुकुल महिला महाविद्यालय, कालीबाड़ी, रायपुर में “एआई एंड इट्स यूज़ इन कॉमर्स” विषय पर सेमिनार आयोजित