आईएएस अनुराग पांडेय एवं वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ज्ञानेंद्र अवस्थी बने भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ के आजीवन सदस्य

रायपुर। राष्ट्रीय विचारधारा के अनुरूप देश के 22 राज्यों में पेंशनरों के हितों के लिए सक्रिय भूमिका निभा रहे भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ की गतिविधियों से प्रभावित होकर सेवानिवृत्त भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी आईएएस अनुराग पांडेय तथा राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ज्ञानेंद्र अवस्थी ने महासंघ की आजीवन सदस्यता ग्रहण की है। उल्लेखनीय है कि यह सदस्यता रायपुर संभाग के अध्यक्ष प्रवीण कुमार त्रिवेदी के व्यक्तिगत प्रयास एवं प्रेरणा से संभव हुई है, जिन्होंने विगत चार माह में ही 40 से अधिक आजीवन सदस्य जोड़कर संगठन को नई ऊर्जा प्रदान की है। उनके सतत प्रयासों की चर्चा हाल ही में अयोध्या धाम में आयोजित भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ के राष्ट्रीय अधिवेशन में भी हुई, जहाँ मंच से राष्ट्रीय अध्यक्ष सी. एच. सुरेश ने छत्तीसगढ़ मॉडल से प्रेरणा लेकर अन्य राज्यों को सदस्यता अभियान में तेजी लाने का आह्वान किया। नव-आजीवन सदस्यों में आईएएस अनुराग पांडेय, पूर्व कलेक्टर, बीजापुर तथा ज्ञानेंद्र अवस्थी, सेवानिवृत्त सहायक पुलिस महानिरीक्षक (सुरक्षा) शामिल हैं। श्री अवस्थी राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री के मुख्य सुरक्षा अधिकारी के रूप में भी महत्वपूर्ण दायित्व निभा चुके हैं। इस अवसर पर जारी विज्ञप्ति में भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ छत्तीसगढ़ प्रदेश के प्रांताध्यक्ष वीरेन्द्र नामदेव ने दोनों वरिष्ठ अधिकारियों के संगठन से जुड़ने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे अनुभवी एवं प्रतिष्ठित अधिकारियों की सहभागिता से संगठन को मजबूती मिलेगी। उन्होंने प्रदेश के अन्य सेवानिवृत्त भारतीय प्रशासनिक सेवा एवं राज्य प्रशासनिक सेवा अधिकारियों से भी महासंघ से जुड़ने का आग्रह किया तथा अपने अनुभवों से पेंशनर्स हित में न्यायोचित मार्गदर्शन प्रदान करने की अपील की। दोनों वरिष्ठ अधिकारियों के आजीवन सदस्य बनने पर पेंशनर्स महासंघ छत्तीसगढ़ प्रदेश से जुड़े सेवानिवृत्त अतिरिक्त कलेक्टर एन. आर. साहू, मंत्रालय से सेवानिवृत्त संयुक्त सचिव आर. के. टंडन, अवर सचिव आर. के. नारद, कार्यकारी प्रांताध्यक्ष जे. पी. मिश्रा, महामंत्री अनिल गोल्हानी, जिला रायपुर अध्यक्ष आर. जी. बोहरे, सचिव ओ. डी. शर्मा सहित अनेक पदाधिकारियों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनका स्वागत एवं आभार प्रकट किया।

दिसम्बर 31, 2025 - 12:55
 0  26
आईएएस अनुराग पांडेय एवं वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ज्ञानेंद्र अवस्थी बने भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ के आजीवन सदस्य
आईएएस अनुराग पांडेय एवं वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ज्ञानेंद्र अवस्थी बने भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ के आजीवन सदस्य