पाटन में ‘विराट युवा महोत्सव’ संपन्न: वक्ताओं और अतिथियों ने युवाओं को दी कॅरियर की नई दिशा ,साथ ही विशाल रक्तदान शिविर का भी हुआ आयोजन

पाटन ( Ashwani Sahu )-: स्वामी विवेकानंद जयंती के पावन अवसर पर तहसील साहू संघ पाटन के तत्वाधान में भव्य ‘विराट युवा महोत्सव एवं कॅरियर गाइडेंस’ कार्यक्रम का आयोजन साहू सदन पाटन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवाओं ने हिस्सा लिया, जिन्हें अतिथियों और विशेषज्ञों ने जीवन में आगे बढ़ने और राष्ट्र निर्माण में योगदान देने के लिए प्रेरित किया। महापुरुषों के आदर्शों पर चलने का आह्वान कार्यक्रम की शुरुआत स्वामी विवेकानंद के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर की गई। समारोह के मुख्य अतिथि माननीय श्री दीपक ताराचंद साहू जी (पूर्व अध्यक्ष, हस्तशिल्प विकास बोर्ड छत्तीसगढ़) ने अपने संबोधन में कहा कि युवा शक्ति ही राष्ट्र की असली पूंजी है। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला साहू संघ दुर्ग के अध्यक्ष माननीय श्री नंदलाल साहू जी ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में संगठन सचिव डॉ. सुनील साहू एवं जिला पंचायत दुर्ग की सभापति श्रीमती कल्पना नारद साहू उपस्थित रहीं। कॅरियर गाइडेंस से मिला मार्गदर्शन महोत्सव का मुख्य आकर्षण कॅरियर गाइडेंस सत्र रहा, जिसमें युवाओं को प्रशासनिक सेवाओं के प्रति जागरूक किया गया। मुख्य वक्ता के रूप में श्री देवेश साहू (डिप्टी कलेक्टर), श्री पोलेश्वर साहू (डिप्टी कलेक्टर) और श्री राजेश साहू (डी.एस.पी.) ने युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के टिप्स दिए। उन्होंने अपने अनुभवों को साझा करते हुए बताया कि दृढ़ संकल्प और कड़ी मेहनत से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। रक्तदान शिविर और सम्मान समारोह सामाजिक सरोकार को निभाते हुए इस अवसर पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया, जिसमें युवाओं ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया। रक्तदान करने वाले दाताओं को हेलमेट प्रदान कर सम्मानित किया गया, ताकि सड़क सुरक्षा का संदेश जन-जन तक पहुँचे। इसके साथ ही सभी परिक्षेत्रीय अध्यक्षों का सम्मान समारोह भी आयोजित हुआ। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा मन कार्यक्रम के अंतिम चरण में ‘रंग सागर’ की शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई, जिसका संचालन शेषनारायण (संजू) साहू द्वारा किया गया। आयोजन को सफल बनाने में तहसील साहू संघ पाटन के अध्यक्ष लालेश्वर साहू, उपाध्यक्ष दुलेश्वर साहू, विमला साहू, संगठन सचिव सुरेंद्र साहू, भुवनेश्वरी साहू समेत सभी सह-प्रभारियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर पाटन तहसील से तहसील अध्यक्ष लालेश्वर साहू, डुलेश्वर साहू उपाध्यक्ष, श्रीमती विमला साहू उपाध्यक्ष , सुरेन्द्र कुमार साहू संगठन सचिव ,श्रीमती भुनेश्वरी साहू संगठन सचिव,महासचिव महेन्द्र कुमार साह, कोषाध्यक्ष नारद साहू , पुरन लाल साहू वरिष्ठ सलाहकार , दिनेश साहू सलाहकार , अशोक साहू सलाहकार ,मोरध्वज(मोनू) साहू सलाहकार ,दिलीप साहू सलाहकार ,सरजुराम साहू सलाहकार ,डॉ सुरेश कुमार साह ,श्रीमती गीता साहू, दिलीप साहू , श्रीमती हेमलता साहू सह ,गंगादीन साहू , विनोद साहू ,अनिल कुमार, रविशंकर साह, कल्याण साहू, रोहित साहू ,डिजेन्द्र कुमार, मधुकांत साहू साहू , योगेश साहू,श्रीमती कोमिन साहू, श्रीमती खेमलता साहू, श्रीमती कालिन्दी साहू, छन्नू लाल साहू, बिहारी लाल साहू ,डॉ रामनाथ साहू,डॉ प्यारेलाल साहू,डॉ तामेश साहू , राजेन्द्र साह, रमेश कुमार साहू , धनेश्वर साहू , गुमान साहू , मुकेश साह, गैंद सिंग साहू, संजू साहू , हितेन्द्र कुमार साहू ,अनिल साहू, बीरेन्द्र साह प्रदीप साहू , युगल साहू, आनन्द चंदन, रूपेंद्र साहू, कृष्णा साहू,कालिंदी साहू, सहित पाटन तहसील के समाजिकजनों की उपस्थिति रही.

जनवरी 12, 2026 - 19:46
 0  35
पाटन में ‘विराट युवा महोत्सव’ संपन्न: वक्ताओं और अतिथियों ने युवाओं को दी कॅरियर की नई दिशा ,साथ ही विशाल रक्तदान शिविर का भी हुआ आयोजन