खोडसराम कश्यप छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के केन्द्रीय अध्यक्ष निर्वाचित, मतदाताओं का माना आभार, कहा-स्वर्ण तुल्य मत व रजत तुल्य समर्थन के रूप में आप सभी के आशीर्वाद और सहयोग से हुई जीत

रायपुर। छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के केन्द्रीय अध्यक्ष पद के लिए खोडस राम कश्यप निर्वाचित हुए है। समाज के केन्द्रीय अध्यक्ष पद के लिए कल 20 अक्टूबर को निर्वाचन कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमें राज्य के दसों राज में निर्वाचन कराया गया। खोडसराम कश्यप ने 1656 प्रचंड मतों से जीत दर्ज की है। नव निर्वाचित अध्यक्ष खोडसराम कश्यप ने समाज के मतदाताओं का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अनुभवी, सरल, सहज, मृदुभाषी, एवं कर्मठ समाज को प्रचण्ड मतों से विजयी बनाने में सहयोग व सहभागिता देते स्वर्ण तुल्य मत व रजत तुल्य समर्थन के रूप में आप सभी का आशीर्वाद सहयोग से जीत हुई।

अक्टूबर 21, 2024 - 13:07
 0  34
खोडसराम कश्यप छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के केन्द्रीय अध्यक्ष निर्वाचित, मतदाताओं का माना आभार, कहा-स्वर्ण तुल्य मत व रजत तुल्य समर्थन के रूप में आप सभी के आशीर्वाद और सहयोग से हुई जीत