मेसी के कार्यक्रम में हंगामा: भीड़ ने फेंकी बोतलें, तोड़ी कुर्सियां...

कोलकाता के साल्टलेक स्टेडियम में शनिवार दोपहर अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोन मेसी के सम्मान समारोह के दौरान भारी हंगामा हुआ। यहां पर फुटबालर लियोन मेसी को देखने के लिए हजारों की संख्या में उनके फैंस उमड़े थे, लेकिन हंगामा उस वक्त हुआ जब मेसी की वह एक झलक तक नहीं देख सके। इस दौरान नाराज फैंस ने स्टेडियम में भारी हंगामा काटा। फैंस ने इस दौरान जमकर कुर्सियां और बोतलें फेंकी। कुछ फैंस ने दावा किया कि उन्होंने मेसी को देखने के लिए 5,000 रुपये से लेकर 25,000 रुपये तक का टिकट खरीदा था। बावजूद इसके वह मेसी की एक झलक तक नहीं देख सके। कब हुआ हंगामा उल्लेखनीय है कि आज मेसी सुबह 11:15 बजे तय वेन्यू पर पहुंचे और करीब 20 मिनट तक वहां पर रुके। तय कार्यक्रम के अनुसार मेसी के वहां पहुंचते ही लोगों में उत्साह देखने को मिला। हालांकि, महज कुछ समय बाद ही मेसी वहां से निकल गए। जिसके कारण लोगों में गु्स्सा देखने को मिला। मेसी के स्टेडियम की परिक्रमा करने के दौरान हंगामा शुरू हुआ। दर्शकों का आरोप है कि मेसी को करीब 100 लोगों ने घेर रखा था, जिसके कारण वे उन्हें देख नहीं पा रहे थे। उन्होंने हजारों रुपये खर्च करके टिकट खरीदा था। वहीं कुछ का आरोप है कि खेल मंत्री अरूप बिस्वास व अन्य वीवीआइपी मेसी के साथ सेल्फी लेने में व्यस्त थे इसलिए उन्हें घेरकर रखे हुए थे। खेल मंत्री ने अपने लोगों से ही स्टेडियम भर दिया था। इसके बाद दर्शकों का गुस्सा फूट गया। उन्होंने पानी की बोतलें व गैलरी की कुर्सियां तोड़कर मैदान पर फेंक दी गईं। बाड़ के गेट तोड़कर सैकड़ों दर्शक मैदान में भी घुस गए। पुलिस ने लाठीचार्ज कर उन्हें वापस भेजने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हुई। सुरक्षाकर्मियों को आखिर में हार माननी पड़ी। कार्यक्रम का मुख्य आयोजक गिरफ्तार इस बीच खबर है कि कार्यक्रम के व्यवस्थापक सतद्रु दत्ता को हिरासत में लिया गया है। सतद्रु दत्ता के विरुद्ध एफआईआर भी दर्ज की गई है। एडिशनल डायरेक्टर जनरल (ADG) लॉ एंड ऑर्डर जावेद शमीम ने बताया कि सतद्रु दत्ता को गिरफ्तार कर लिया गया है। एडिशनल डायरेक्टर जनरल लॉ एंड ऑर्डर जावेद शमीम ने कहा कि अब स्थिति कंट्रोल में है और मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है। उन्होंने दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। उन्होंने घटना की पूर्ण जांच का भी आश्वासन दिया। डीजी ने टिप्पणी की कि दर्शकों को उनके टिकट का पैसा वापस कर देना चाहिए। सीएम ममता ने मांगी माफी कोलकाता के साल्टलेक स्टेडियम में हुए हंगामा और अव्यवस्था के बाद पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने लोगों से माफी मांगी है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उन्होंने कहा कि आज साल्ट लेक स्टेडियम में जो मिसमैनेजमेंट हुआ, उससे मैं बहुत परेशान और हैरान हूं। मैं हजारों खेल प्रेमियों और फैंस के साथ इवेंट में शामिल होने के लिए स्टेडियम जा रही थी, जो अपने पसंदीदा फुटबॉलर, लियोनेल मेसी की एक झलक पाने के लिए इकट्ठा हुए थे। मैं इस बुरी घटना के लिए लियोनेल मेसी के साथ-साथ सभी खेल प्रेमियों और उनके फैंन्स से दिल से माफी मांगती हूं।

दिसम्बर 13, 2025 - 17:18
 0  7
मेसी के कार्यक्रम में हंगामा: भीड़ ने फेंकी बोतलें, तोड़ी कुर्सियां...