बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 36 आईएएस अधिकारियों का तबादला

बिहार में नई सरकार के गठन के बाद प्रशासनिक स्तर पर बड़े बदलाव शुरू हो गए हैं। इसी क्रम में राज्य सरकार ने एक साथ 36 भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारियों का तबादला किया है। इसके साथ ही कई अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। इस संबंध में सरकार की ओर से आदेश जारी कर दिए गए हैं। जारी आदेश के अनुसार, विभिन्न विभागों में सचिव और निदेशक स्तर के अधिकारियों को इधर-उधर किया गया है। वहीं, पदस्थापन की प्रतीक्षा में बैठे कुछ अधिकारियों को भी नई जगहों पर तैनाती दी गई है।बिहार शिक्षा परियोजना के निदेशक मयंक बड़बड़े का तबादला करते हुए उन्हें योजना एवं विकास विभाग का सचिव बनाया गया है। इसके साथ ही वे सामान्य प्रशासन विभाग में जांच आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगे।वर्ष 2011 बैच के आईएएस अधिकारी शीर्षत कपिल अशोक को बिहार राज्य पथ विकास निगम का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है। उन्हें बिहार राज्य फल एवं सब्जी विकास निगम के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। वर्ष 2013 बैच के आईएएस अधिकारी धर्मेंद्र कुमार को सामाजिक सुरक्षा निदेशक बनाया गया है। वहीं, उपेंद्र प्रसाद का सामान्य प्रशासन विभाग से तबादला कर उन्हें श्रम संसाधन एवं प्रवासी श्रमिक कल्याण विभाग में अपर सचिव के पद पर तैनात किया गया है।इसके अलावा, समाज कल्याण विभाग के अपर सचिव नवीन कुमार सिंह को स्थानांतरित कर पंचायती राज विभाग का निदेशक बनाया गया है। विद्यानंद सिंह को हस्तकरघा निदेशक की जिम्मेदारी दी गई है, जबकि सुनील कुमार को नियोजन एवं प्रशिक्षण निदेशक के पद पर पोस्ट किया गया है। राज्य सरकार के इस फैसले को नई सरकार के कामकाज को गति देने और प्रशासनिक व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।

दिसम्बर 13, 2025 - 17:21
 0  13
बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 36 आईएएस अधिकारियों का तबादला