हेमा फणींद्र साहू(महमल्ला) तात्यापारा वार्ड 36 से छसपा की अधिकृत प्रत्याशी- लालाराम वर्मा

जनवरी 28, 2025 - 18:46
 0  45
हेमा फणींद्र साहू(महमल्ला) तात्यापारा वार्ड 36 से छसपा की अधिकृत प्रत्याशी- लालाराम वर्मा

रायपुर । छत्तीसगढ़  राज्य आंदोलनकारी क्षेत्रीय दल छत्तीसगढ़ी समाज पार्टी, किसान मोर्चा,छत्तीसगढ़ी महिला संघ की संयुक्त रूप से हेमा फणींद्र साहू (महमल्ला)को नगर निगम राजधानी रायपुर के वार्ड क्रमांक 36 तात्यापारा वार्ड के अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया गया है जिला अध्यक्ष लालाराम वर्मा। आज पार्टी के तात्यापारा वार्ड के अधिकृत प्रत्याशी हेमा फणींद्र साहू (महमल्ला) ने नारे बाजी के साथ अपना नामांकन सहायक रिटर्निंग आफिसर के यहां दाखिल किया। नामांकन दाखिल के दौरान प्रमुख रूप से पार्टी के उप संगठन सचिव अशोक कश्यप, प्रत्याशी प्रस्तावक जगदीश प्रसाद महमल्ला,संतोष श्रीवास, रोहित साहू श्यामूराम सेन उपस्थित थे।